अहमदाबाद से मुंबई जाने वाली जेट एयरवेज को एक फ्लाइट में बम की खबर मिलते ही अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हड़कम्‍प मच गया। आननफनन में फ्लाइट को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया। फ्लाइट की अहमदाबाद में रोककर सघन तलाशी ली गई। तलाशी के बाद फ्लाइट से बम जैसी कोई वस्‍तु न मिलने पर फ्लाइट ने मुंबई के लिए दुबारा उड़ान भरी।


सुबह सात बजे की थी मुंबई के लिए फ्लाइटअहमदाबाद से सुबह सात बजे मुबई जाने वाली जेट एयरवेज की फ्लाइट में बम की सूचना मिलते ही जेट एयरवेज के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। फ्लाइट में बम की सूचना से एयरपोर्ट पर हड़कम्प मच गया। आननफानन में सुरक्षा एजेंसियों को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ता और कई सुरक्षा एजेंसियां पहुंच गई। बम निरोधक दस्ते ने फ्लाइट की सघन तलाशी ली। जांच के बाद फ्लाइट से कुछ नहीं मिला
जेट एयरवेज के अधिकारियों ने बताया जैसे ही फ्लाइट में बम रखे होने की बात सामने आई वैसे ही उड़ान रोक ली गई। फ्लाइट को एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। वहां सभी यात्रियों को प्लेन से उतारा गया। कुछ वक्त बाद जेट एयरवेज ने एक बयान के जरिए मीडिया को बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने फ्लाइट की अचछी तरह पड़ताल कर ली है। इसके बाद ही उसे डिपार्चर के लिए क्लियर किया गया है। फ्लाइट में 125 यात्री और 6 क्रू मेंबर हैं।

Posted By: Prabha Punj Mishra