झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत अंतिम पांचवें चरण की 16 सीटों पर चुनाव के लिए अधिसूचना मंगलवार को जारी हो गई। इसी के साथ संताल परगना प्रमंडल की इन सीटों पर नामांकन शुरू हो गया।


रांची (ब्यूरो)। इन सीटों में राजमहल, बोरियो (एसटी) बरहेट (एसटी), लिट्टीपाड़ा (एसटी), पाकुड़, महेशपुर (एसटी), शिकारीपाड़ा (एसटी), दुमका (एसटी), जामा (एसटी), जरमुंडी, नाला, जामताड़ा, सारठ, पोड़ेयाहाट, गोड्डा तथा महागामा शामिल हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इन विधानसभा क्षेत्रों में 3 दिसंबर तक नामांकन होगा। चार दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा छह दिसंबर तक नाम वापस लिए जाएंगे। अंतिम चरण के इन विधानसभा क्षेत्रों में 20 दिसंबर को मतदान होना है। इस चरण की सीटों पर होनवाले मतदान में 6738 ईवीएम तथा 7006 वीवीपैट मशीनें लगाई जाएंगी।133 बूथों पर महिलाएं संभालेंगी कमानकुल 5,389 मतदान केंद्रों में 133 मतदान केंद्र केवल महिलाएं संचालित करेंगी। वहां सभी चुनाव कर्मी महिलाएं ही होंगी।फैक्ट फाइल- कुल मतदाता : 40,03,183- पुरुष मतदाता : 20,49,140- महिला मतदाता : 19,54,013- थर्ड जेंडर : 30
- नए मतदाता (18-19 वर्ष) : 67,045- दिव्यांग मतदाता : 49,44680 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता : 41,505- कुल मतदान केंद्र : 5,389 (4,096 भवनों में)- आदर्श मतदान केंद्र : 249- जिन मतदान केंद्रों पर वेबकास्ट से होगी निगरानी : 1,347ranchi@inext.co.in

Posted By: Ranchi Desk