jAMSHEDPUR : सटी में रोड एक्सीडेंट का आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है लेकिन एडमिनिस्ट्रेशन की लापरवाही के कारण इसपर कोई ब्रेक नहीं लग रहा है.


हाल ही में ट्रैफिक डिपार्टमेंट और सिटी के कई एनजीओ द्वारा सिटी के एक्सीडेंट जोन को आइडेंटिफाइड किया गया था, जहां सबसे ज्यादा एक्सीडेंट की घटना होती हैं। लेकिन उन जगहों पर रोड के दोनों साइड में हैवी व्हीकल्स खड़े रहते हैं। इस वजह से एक्सीडेंट की संभावना और बढ़ जाती है। डिपार्टमेंट की उदासीनता के कारण ऐसे एरिया में लोगों को काफी प्रॉब्लम होती है। यहां होते हैं accidentsटैफिक डिपार्टमेंट द्वारा एग्रिको से भुइयांडीह रोड, बर्मामाइंस रोड, आरडी टाटा गोलचक्कर, मैरीन ड्राइव एरिया के अलावा कई जगहों को एक्सीडेंट जोन के रूप में आइडेंटीफाई किया गया था। इन्हीं एरिया में सबसे ज्यादा एक्सीडेंट की घटनाएं होती हैं।किया था वादा


रोड किनारे हैवी व्हीकल्स को हटाने के लिए लास्ट इयर तत्कालीन सिटी एसपी जनित नरवाल ने कहा था कि रोड किनारे व्हीकल्स पार्क करना गलत है। पुलिस और ट्रैफिक डिपार्टमेंट ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेगी। जतिन नरवाल के जाने के बाद एक बार फिर से मामला ठंडे बस्ते में चला गया और स्थिति जस के तस बनी हुई है।एक्सीडेंट रोकने के लिए हमने कई बार अभियान चलाया, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। व्हीकल ओनर्स को इस मामले में सोचना चाहिए, जल्द ही ट्रैफिक डिपार्टमेंट द्वारा फिर से ड्राइव चलाया जाएगा।

जीएन सिंह, ट्रैफिक डीएसपी, जमशेदपुर

 

Posted By: Inextlive