जमशेदपुर के पारा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रशांत कुमार की हजारीबाग में हत्या.


जमशेदपुर (ब्यूरो): बिरसानगर थानान्तर्गत जोन नंबर एक निवासी पारा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रशांत कुमार की हजारीबाग में हत्या कर दी गई। विगत 11 मार्च से प्रशांत लापता था। इस संबध में दर्ज मामले के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने प्रशांत की महिला मित्र समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी


एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि प्रशांत कुमार सिन्हा 11 मार्च से लापता था। इस संबंध में उसके परिजनों ने बिरसानगर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद परिवार वालों ने 22 मार्च को हत्या हो जाने की जानकारी देते हुए हजारीबाग की रहने वाली काजल सुमन और उसके पुरुष मित्र रौनक कुमार वर्मा को नामजद अभियुक्त बनाया। घटना के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित कर उसका अनुसंधान शुरू की। इसके बाद पुलिस ने हजारीबाग से काजल और रौनक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में दोनों ने हत्या के बाद स्वीकार की। उन्होंने बताया कि फेसबुक के माध्यम से काजल और प्रशांत की दोस्ती हो गई थी। बाद में दोनों के बीच प्रेम संबंध भी हो गया था।लिए थे 20 लाख रुपए

इस दौरान काजल ने प्रशांत से 20 लाख से ज्यादा रुपए लिए थे और उसी पैसे से उसने हजारीबाग में एक रेस्टोरेंट भी खोल रखा था। बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों से प्रशांत काजल से दिए गए रुपए की मांग कर रहा था, जो उसे नागवार गुजरा और 11 मार्च को काजल जमशेदपुर पहुंची। यगां से वह किराए के गाड़ी से प्रशांत को यह कह कर हजारीबाग ले गई कि उसे पैसे लौटा देगी। वहां जाने के बाद वह उसे हजारीबाग के हासमिया कॉलोनी के रौनक के खटाल में ले गई। खटाल में काजल और रौनक ने प्रशात की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर बोरे में बांधकर साक्ष्य छुपाने के लिए छडवा नदी के पुल से नीचे फेंक दिया। उनकी निशानदेही पर शव और प्रशांत के मोबाइल, पर्स और अन्य सामान बरामद कर ली गई। जमशेदपुर पुलिस ने रविवार को दोनों से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक विरासत में भेज दिया है।

Posted By: Inextlive