मानव रचना यूनिवर्सिटी और दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने किया 12वीं के साइंस स्टूडें्टस को सम्मानित.


जमशेदपुर (ब्यूरो): मानव रचना यूनिवर्सिटी और दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से शनिवार को 12वीं के टैलेंटेड स्टूडेंट्स के लिए सम्मान समारोह अल्टीमेट स्टूडेंट अवार्ड का आयोजन किया गया। बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह में अतिथि के तौर पर लायंस क्लब की गवर्नर सीमा वाजपेयी के अलावा एबीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय कुमार पीयूष उपस्थित थे। अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों को उनकी पढ़ाई में और आगे बढऩे के लिए मोटिवेट किया। उन्होंने दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट और मानव रचना यूनिवर्सिटी को ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी।सही लाइन चुनने पर जोर


डॉ विजय कुमार पीयूष ने बच्चों को पढ़ाई को लेकर मोटिवेट किया। उन्होंने बच्चों से सही लाइन चुनकर आगे बढऩे के साथ ही सही कॉलेज के चयन पर जोर दिया, ताकि वे अपना भविष्य बेहतर बना सकें। इस कार्यक्रम को लेकर उन्होंने मानव रचना यूनिवर्सिटी के साथ ही दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट की भी सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों को काफी मोटिवेशन मिलता है और वे आगे और बेहतर करने के लिए प्रेरित होते हैं। कहा कि 12वीं के बाद का समय काफी खास होता है और यहीं से बच्चों को अपना आगे का रास्ता धैर्यपूर्वक और सही तरीके से चुनने की जरूरत होती है। खुद पर और पेरेंट्स पर करें गर्वमौके पर लायंस क्लब की गवर्नर सीमा वाजपेयी ने भी बच्चों को खुद के साथ ही अपने पेरेंट्स पर भी गर्व करने को कहा। उन्होंने कहा कि 12वीं के बाद बच्चों को सही रास्ता चुनने की जरूरत होती है, ताकि वे अपने जीवन में बेहतर कर सकें और आगे बढ़ सकें।बच्चों को किया गया सम्मानितइस कार्यक्रम में 12वीं साइंस में 70 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले बच्चों को अतिथियों द्वारा सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले टॉप 10 बच्चों के अतिथियों ने सम्मानित किया और फिर बाद में सभागार में मौजूद करीब 380 बच्चों को एक-एक कर मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न स्कूल और कॉलेजों के बच्चे शामिल हुए। बच्चों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से मानव रचना यूनिवर्सिटी में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी गई साथ ही उन्हें यहां के एल्यूमनाई के बारे में भी जानने का मौका मिला।बच्चे थे काफी उत्साहित

अल्टीमेट स्टूडेंट्स अवार्ड के दौरान बच्चे काफी उत्साहित नजर आए। सुबह 9 बजे से ही वे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे। कोई ग्रुप में तो कोई अपने पेरेंट्स के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा। सबसे पहले बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया और इसके बाद उन्हें एंट्री दी गई। इसके बाद अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चे व पेरेंट्स ने पूछे सवालसम्मान समारोह में कई बच्चों के अभिभावक भी पहुंचे थे। उनके भी कई सवाल थे। कुछ बच्चों को नौकरी मिल गई थी, लेकिन वे आगे पढऩा चाहते थे, लेकिन थोड़े कंफ्यूज थे। उन्होंने एक्सपट्र्स से इस संबंध में सवाल भी पूछे। एक्सपट्र्स ने उनके सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत किया।सोच-समझकर चुनें आगे का रास्ता

सम्मान समारोह में मानव रचना यूनिवर्सिटी की प्रोवीसी डॉ। संगीता बांगा ने बच्चों को मोटिवेट करते हुए करियर से जुड़ी कई अहम बातें भी बताईं। उन्होंने बच्चों से कॉलेज में एडमिशन और च्वाइस के बारे में भी पूछा। इस दौरान बच्चों ने उनके समक्ष अपनी जिज्ञासाएं भी रखीं। उन्होंने एडमिशन से रिलेटेड सवाल भी पूछे। उन्होंने कहा कि 12वीं एक ऐसा पड़ाव है, जहां से बच्चे अपने करियर की दिशा तय करते हैं। ऐसे में काफी सोच-समझकर आगे का रास्ता चुनने की जरूरत होती है। उन्होंने बच्चों की उपलब्धि पर उन्हें खुद पर और अपने माता-पिता पर भी गौरवान्वित महसूस करवाया और कहा कि उनकी सफलता में जितना उनका योगदान है, उससे कहीं ज्यादा उनके माता-पिता का।क्या कहा बच्चों नेयह कार्यक्रम काफी अच्छा था। हमें यहां आकर काफी अच्छा लगा और कई नई जानकारी भी मिली। राहुल, एडीएलएससम्मान समारोह में आकर काफी अच्छा महसूस हुआ। बच्चों को मोटिवेट करने के लिए यह एक अच्छी पहल है।रिया, एडीएलएसइस तरह के कार्यक्रम होने चाहिए। इससे बच्चे काफी मोटिवेट होते हैं और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है।अलकेश, को ऑपरेटिव कॉलेजसम्मान समारोह में शामिल होकर मेरे कई टाउट्स क्लीयर हुए। यहां मुझे कई नई जानकारियां भी मिलीं।नारायण, को-ऑपरेटिव कॉलेजयह एख अ'छा कार्यक्रम था। इससे बच्चों को मोटिवेशन मिलता है।अंशू, विद्या 'योति स्कूलआई नेक्स्ट की यह एक अच्छी पहल है। इससे बच्चे मोटिवेट होते हैं और उन्हें बेहतर करने की भी प्रेरणा मिलती है।अदिति, जमशेदपुर महिला कॉलेजमुझे इस कार्यक्रम में शामिल होकर काफी अच्छा लगा। इस तरह के कार्यक्रम से आगे और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है।सुखविंदर कौर, जमशेदपुर महिला कॉलेजयह एक अच्छा कार्यक्रम है और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम का भी आयोजन होते रहना चाहिए, ताकि आगे दूसरे बच्चे भी मोटिवेट हो सकें।जय शंकर, विद्या ज्योति स्कूल
मेरी सफलता में मेरे शिक्षकों के साथ ही माता-पिता का भी अहम योगदान है। यहां आकर मुझे काफी अच्छा लगा।निकिता, जमशेदपुर महिला कॉलेजबहुत ही है इफेक्टिव प्रोग्राम था। गेस्ट्स की स्पीच ने काफी प्रभावित किया। उनकी बातें जीवन में काफी काम आएंगी। पूनम, जमशेदपुर महिला कॉलेजयह एक अच्छी पहल थी। आई नेक्स्ट और मानव रचना यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आकर अच्छा लगा।सौम्या, कार्मेलइस तरह के कार्यक्रम का आयोजन होते रहना चाहिए। इससे दूसरे बच्चों को भी बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है।अनिंदिता, जेएच तारापोरकाफी बढिय़ा प्रोग्राम था। मुझे इसमें शामिल होकर काफी अच्छा लगा। कई डाउट्स भी क्लियर हुए। करियर में क्या करना है इसकी भी जानकारी मिली। मोहना, नरभेराम स्कूलमेरी सफलता में स्कूल के शिक्षकों और पेरेंट्स का अहम योगदान है। यहां आकर मुझे काफी अच्छा लगा।नोबोदिता, नरभेराम स्कूलबेहतरीन कार्यक्रम था। इस तरह के आयोजन आगे भी होते रहने चाहिए। इससे मोटिवेशन मिलता है।मुकुंद गुप्ता, जुस्को स्कूलबेहतर रिजल्ट में मेरे पेरेंट्स और टीचर का अहम योगदान है। उनके मार्गदर्शन में ही बेहतर अंक से 12वीं की परीक्षा पास कर सकी हूं। यह आगे भी जारी रहेगा। अनयना, जेपीएसमेहनत को जब सम्मान मिलता है तो जिम्मेवारी और बढ़ जाती है। अभी सिर्फ 12वीं ही क्लियर हुआ है। अभी तो जीवन की कई परीक्षाएं बाकी हैं। बस मेहनत करते जाना है। निखिल, जेपीएसइस प्रकार के कार्यक्रम हमेशा आयोजित होने चाहिए। इससे हम बच्चे मोटिवेट तो होते ही हैैं, काफी कुछ सीखने के लिए भी मिलता है। डीजे आईनेक्स्ट का बहुत-बहुत धन्यवाद। अभिमन्यु, करीम सिटी

Posted By: Inextlive