Jamshedpur : प्रमोशन से रिलेटेड रेगुलेशन के विरोध और दूसरी कई डिमांड्स को लेकर फ्राइडे को केयू के कांस्टीट्यूएंट कॉलेजेज टीचर्स सामूहिक अवकाश पर रहे. इस वजह से कॉलेजेज में क्लास नहीं हुई. ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी टीचर्स ऑर्गेनाइजेशन के कॉल पर हुए इस सामूहिक अवकाश का असर पार्ट वन के एग्जाम पर नहीं पडऩे दिया गया. एग्जाम ड्यूटी पर वोकेशनल के टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ को लगाया गया था. एग्जाम ठीक से संपन्न हो गया.

पर क्लासेस नहीं हुई
दूर से आने वाले काफी संख्या में स्टूडेंट्स को कॉलेज आने के बाद लौटना पड़ा। सिटी के आस-पास के एरिया से क्लास करने आने वाले स्टूडेंट्स सुबह 8 बजे ही कॉलेज पहुंच गए थे। उनका कहना था कि सुबह जल्दी घर से निकलने की वजह से उन्होंने पेपर नहीं पढ़ा इस वजह से वे कॉलेज आ गए।

टीचर्स के मास लीव पर रहने की वजह से क्लासेस तो सस्पेंड रहीं पर एग्जाम पर इसका असर नहीं पड़ा। बीएड में एडमिशन का काम भी अच्छे से हुआ।
- डॉ उषा शुक्ला, प्रिंसिपल ग्रेजुएट कॉलेज
लगातार एग्जाम होने की वजह से सितंबर में 12 दिनों तक क्लासेस सस्पेंड रहीं। स्टूडेंट्स के नुकसान को पूरा करने के लिए अक्टूबर में वेकेशन के दौरान क्लासेस कंडक्ट करवाएंगे।
- डॉ डीपी शुक्ला, प्रिंसिपल, वर्कर्स कॉलेज

Report by : jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive