शहर में चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. आए दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में चोरी की घटना घटित हो रही है.


जमशेदपुर (ब्यूरो): शुक्रवार की रात चोरों ने बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर 5 में एक ही रात दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। बीती रात मधु शर्मा के मकान में रहने वाले दो भाड़ेदारों के घर में दरवाजे का ताला तोडक़र चोरी कर ली गई। पीडि़त राजा साह ने बताया कि वह टाटा स्टील में काम करने के साथ सब्जी भी बिक्री करता है। बीती रात वह ड्यूटी चला गया था, जबकि उसके माता-पिता गांव गए हुए थे। सुबह जब वह आया तो मकान का मेन गेट और कमरे के दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था, जबकि एलइडी टीवी और नकदी गायब थे।


वहीं पड़ोसी मुन्ना दास के घर में भी चोरों ने टीवी और नगद की चोरी कर ली। इसके बाद उसने बिरसानगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया, लेकिन 5 घंटा बीत जाने के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। वहीं राजा ने बताया कि दोनों घरों में टीवी और नगद मिलाकर लगभग 50000 हजार के सामानों की चोरी कर ली गई।जरूरतमंदों को कराया भोजन

ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से एमजीएम अस्पताल में रह कर इलाज करा रहे मरीजों के अभिभावक, रिश्तेदार व अटेंडर के बीच समाजसेवी सोनी मिश्रा और रमन राज मिश्रा द्वारा भोजन का वितरण किया गया। इस दौरान करीब 500 लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में रणजीत मिश्रा, मोहम्मद अशफाक, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतीन उल हक अंसारी, सचिव मुख्तार आलम खान, मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी, मास्टर खुर्शीद अहमद खान, ताहिर हुसैन, मोहम्मद शेरू और नादिर खान मौजूद थे।

Posted By: Inextlive