Jamshedpur : फाइनली सिटी के स्पीड स्टार पेस और स्विंग के सरताज वरुण एरॉन को न्यू इयर का शानदार गिफ्ट मिल ही गया. उनका सेलेक्शन टीम इंडिया में हो गया है. बैक इंज्युरी की वजह से करीब दो साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने वाले वरुण का सेलेक्शन जनवरी-फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया में वनडे इंटरनेशनल सीरिज के लिए हुआ है. बैक इंज्युरी के बाद रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में शानदार परफॉर्मेंस और उनपर सेलेक्टर की नजर होने की खबर आई नेक्स्ट में 23 दिसंबर को पŽिलश की थी.


रणजी ट्रॉफी में शानदार परफॉर्मेंस से हुआ सेलेक्शनबैक इंज्युरी के बाद शानदार वापसी करते हुए वरुण ने रणजी ट्रॉफी (2013-14) के 6 मैचेज में (वरुण पंजाब के खिलाफ अपना 6ठा मैच धनबाद में खेल रहे हैं) 20 विकेट लिए हैं। स्पीड और आउट स्विंग पर पहले की तरह ही पकड़ बनाए रखने की वजह से ही उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है। झारखंड रणजी टीम के कोच सुब्रतो बनर्जी का कहना है कि इंज्युरी के बाद वरुण की फिटनेस और उनकी बॉल की स्पीड और आउट स्विंग को इग्नोर करना सेलेक्टर्स के लिए काफी मुश्किल था। न्यूजीलैंड की पिच पर वरुण दिखाएंगे कमाल
वरुण का सेलेक्शन न्यूजीलैंड में होने वाले ओडीआई सिरीज के लिए हुआ है। झारखंड टीम के कोच सुब्रतो बनर्जी का कहना है कि न्यूजीलैंड की पिच बहुत फास्ट होती है और वहां फास्ट बॉलर्स के लिए काफी स्कोप होता है। वरुण ने भी अपने सेलेक्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि न्यूजीलैंड की पिच पर उन्हें अपना टेलेंट दिखाने का मौका मिलेगा। For your information :-वरुण एरॉन अपने इंटरनेशनल क्रिकेट कॅरियर में 4 ओडीआई और 1 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। -वरुण ने अपना पहला वनडे इंग्लैंड के खिलाफ 23 अक्टूबर 2011 को खेला था।


-वरुण ने एक मात्र टेस्ट मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ नवंबर 2011 में खेला था। -वरुण ने अपना लास्ट ओडीआई 2 दिसंबर 2011 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था। -वरुण एरॉन लगातार 140 किमी और उससे ज्यादा स्पीड में बॉल फेकने और आउट स्विंग के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने 150 किमी से भी ज्यादा स्पीड की बॉल कर चुके हैं। -24 साल के वरुण ने वनडे में 6 और टेस्ट में 3 विकेट लिया है।  -उनकी बेस्ट बॉलिंग वनडे में 3/24 और टेस्ट में 3 /106 है। -वरुण ने अपने 19 फस्र्ट क्लास मैचेज में 33.46 के एवरेज से 49 विकेट्स लिए हैं। -सिटी के इस फास्ट बॉलर ने 20 टी-ट्वेंटी मैचेज खेले हैं जिसमें उन्हें 16 विकेट्स मिले हैं। -इस फास्ट बॉलर ने रणजी ट्रॉफी (2013-14) में अभी तक 6 मैचेज में 20 विकेट्स ले चुके हैं। -वरुण आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेल चुके हैं। -उन्होंने अपना लास्ट आईपीएल मैच 25 मई 2012 को दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था।

वरुण के सेलेक्शन पर बहुत खुश हूं। हमें इस फास्ट बॉलर पर पूरा विश्वास था। उसने इंज्युरी के बाद रणजी मैचेज में शानदार बॉलिंग की है। उसकी बॉल में स्पीड और स्विंग का गजब मिश्रण है। उसकी इस फाइट से यंगस्टर्स सीख ले सकते हैं।- सुब्रतो बनर्जी, कोच झारखंड रणजी टीमबैक इंज्युरी की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट से दो साल दूर रहने के बाद टीम इंडिया में वापसी पर बहुत खुश हूं। अब मैं पूरी तरह से फिट हूं और न्यूजीलैंड में अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा। - वरुण एरॉन, क्रिकेटर

Report by :amit.choudhary@inext.co.in

Posted By: Inextlive