Jamshedpur: कोल्हान यूनिवर्सिटी केयू में स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन लंबे समय से लटका हुआ है. कई बार डेट फिक्स होने के बावजूद इलेक्शन प्रोसीजर स्टार्ट नहीं हुआ. हालांकि केयू के कॉन्वोकेशन के बाद इलेक्शन प्रोसीजर स्टार्ट करने की बात थी लेकिन अब तक इस दिशा में कोशिश भी शुरू नहीं हुई है. उधर रांची यूनिवर्सिटी में इलेक्शन की प्रक्रिया स्टार्ट हो गई है और आदित्यपुर स्थित एनआईटी में भी स्टूडेंट काउंसिल का इलेक्शन हो चुका है.

Students को हो रही problem
स्टूडेंट यूनियन का इलेक्शन नहीं होने के कारण स्टूडेंट्स को कई तरह की प्रॉब्लम फेस करनी पड़ रही है। इलेक्शन नहीं होने के कारण स्टूडेंट वेलयफेयर के लिए फंड नहीं मिल रहा है और स्टूडेंट्स के प्रॉब्लम को शॉर्ट आउट करने की दिशा में पहल करने वाला भी कोई नहीं है। वैसे तो कई पॉलिटिकल स्टूडेंट विंग हैैं, लेकिन संबधित कॉलेज में कोई स्टूडेंट लीडर नहीं होने के कारण कई तरह की प्रॉब्लम सामने आ रही है।

Students के बारे में नहीं सोच रहा कोई
कोल्हान यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन का मामला लंबे समय से लटका पड़ा है। हर बार यूनिवर्सिटी की ओर से इलेक्शन करवाने की बात कही जाती है। कॉन्वोकेशन के पहले कहा जा रहा था कि कॉन्वोकेशन के बाद इलेक्शन होगा और अब यूनिवर्सिटी के पास कोई जवाब ही नहीं है। स्टूडेंट्स की बेनिफिट को लेकर नहीं सोचा जा रहा है।

RU में लागू हुआ election code of conduct
रांची यूनिवर्सिटी (आरयू) से अलग होकर कोल्हान यूनिवर्सिटी का गठन हुआ था। इसके बाद से कभी भी टाइम पर केयू में स्टूडेंट यूनियन का इलेक्शन नहीं हो सका। हालांकि रांची यूनिवर्सिटी में इलेक्शन का डेट डिक्लियर हो चुका है और इलेक्शन कोड ऑफ कंडक्ट भी लागू हो गया है। इसके अलावा आदित्यपुर स्थित एनआईटी में स्टूडेंट काउंसिल का भी इलेक्शन हो चुका है, लेकिन अब तक केयू में इस दिशा में कोई सुगबुगाहट भी नहीं देखी जा रही है।

University नहीं दे रहा ध्यान
झारखंड छात्र मोर्चा (जेसीएम) का कहना है कि यूनिवर्सिटी द्वारा स्टूडेंट इलेक्शन को लेकर ढिलाई बरती जा रही है। यही कारण है कि यूनिवर्सिटी द्वारा स्टूडेंट्स के हित के बारे में नहीं सोचा जा रहा है। जेसीएम के वाइस प्रेसिडेंट हेमंत पाठक कहते हैैं कि बिना धरना प्रदर्शन के कोई कुछ भी नहीं सुनता।

'अभी इलेक्शन को लेकर कुछ नहीं हो रहा है। हालांकि अभी एडमिशन चल रहा है और इसके बाद इस दिशा में क्या होगा यह देखना होगा.'
-डीएन महतो, रजिस्ट्रार, कोल्हान यूनिवर्सिटी

'स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन को लेकर मंडे को जेसीएम द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। हम चाहते हैैं कि जल्दी से जल्दी इलेक्शन हो जाए, ताकि स्टूडेंट्स को अपना प्रतिनिधि मिल सके.'
-हेमंत पाठक, वाइस प्रेसिडेंट, जेसीएम

Report by: jamshedpur@inext.co.in


Posted By: Inextlive