RANCHI: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग में लगी एटीएम खराब होने से पैसेंजर्स को सैटरडे को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सिटी के एक बिजनेसमैन ने बताया कि एक तो एयरपोर्ट पर एक ही एटीएम मशीन है और वह भी पिछले चार दिनों से खराब है ऐसे में पैसेंजर्स को मजबूरन हिनू चौक जाकर पैसे निकालने पड़ रहे हैं. एयरपोर्ट पर एटीएम का चार दिनों से खराब रहना बड़ी शर्मनाक स्थिति है.


दूसरी लगवाने की बात

एयरपोर्ट डायरेक्टर राघवेंद्र राजू ने बताया कि एयरपोर्ट पर एक बैंक की एटीएम के खराब होने की सूचना बैंक के अधिकारियों को दे दी गई है। अगर यह जल्द नहीं बनती है तो यहां दूसरी एटीएम लगवाएंगे, जिससे पैसेंजर्स को कोई परेशानी न हो। एयरपोर्ट के एक स्टाफ ने बताया कि एटीएम खराब रहने को बैंक अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, यही कारण है कि चार दिन में ठीक नहीं कराया गया है.  बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर हर दिन एवरेज एक हजार पैसेंजर्स आवाजाही करते हैं और टैक्सी पेमेंट सहित दूसरी जरूरतों के लिए उनमें से लगभग 100 पैसेंजर्स को एटीएम का यूज करने की जरूरत पड़ती है।

Posted By: Inextlive