RANCHI : डाकघरों में पैसा जमा करनेवालों के लिए गुड न्यूज है. जल्द ही डाकघरों में पैसा जमा करनेवाले कस्टमर्स बैंक की तर्ज पर कोर बैंकिंग का यूज करेंगे और डाक विभाग द्वारा इंस्टॉल की गई एटीएम से पैसे भी विड्रॉ कर सकेंगे.


 मार्च 2014 से झारखंड के 13 हेड पोस्ट ऑफिसेज में एटीएम लग जाएंगी। वहीं, यूनाइटेड अरब अमीरात से इंडिया पैसे भेजनेवाले कस्टमर्स के लिए डाक विभाग 21 अक्टूबर से इंटरनेशनल मनी ऑर्डर शुरू कर रहा है। इस सर्विस के जरिए इंडिया में पैसे पानेवाला कैश मनी रिसीव कर सकेगा। अभी तक विदेशों से मनी ट्रांसफर के लिए वेस्टर्न यूनियन और मनीग्राम का ही यूज किया जाता है और इनसे अकाउंट में पैसे आते हैं।

Posted By: Inextlive