28 अप्रैल को महीने का अंतिम शनिवार सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा। मंगलवार को मजदूर दिवस होने के कारण नहीं होगा कामकाज।

रांची: आने वाले कुछ दिनों में पैसों की अधिक जरूरत है तो आज ही एटीएम से पैसे निकाल लें। सुनिश्चित कर लें कि पैसों की कोई कमी न हो। आज से बैंक चार दिनों तक बंद रहेंगे। 28 अप्रैल को चौथा शनिवार है जिसके कारण बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद रविवार है। सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा है। इस दिन भी बैंकों में अवकाश रहेगा। जबकि मंगलवार के दिन मजदूर दिवस है। इस दिन भी बैंक में कोई कामकाज नहीं होगा। जाहिर सी बात है इतने दिन बैंक बंद रहने के कारण कैश की किल्लत भी होगी। एटीएम ड्राई होंगे तो लोगों को परेशानी भी बढ़ेगी। एक तो बाजार में पहले से ही कैश की किल्लत चल रही है ऊपर से लगातार चार दिनों तक बैंक बंद होने से लोगों को जमकर परेशानी होगी। चार दिन की छुट्टी होने के कारण शुक्रवार को बैंकों ने विशेष तैयारी की। एसबीआइ और निजी बैंकों के एटीएम में पैसे डाले गए। सुनिश्चित किया गया कि किसी तरह भी कैश की किल्लत बाजार में न हो। हालांकि, आने वाले छुट्टियों के समय कैश डालने वाली एजेंसी भी कार्य नहीं करेगी। ऐसे में कैश की समस्या बढ़ सकती है।


कुछ घंटों में होंगे एटीएम ड्राई

शनिवार को शहर के एटीएम महज कुछ घंटों में ड्राई हो जाएंगे। चार दिन बैंक बंद रहने के कारण लोग तेजी से एटीएम से पैसे निकालेंगे। सबसे अधिक भीड़ एसबीआइ के एटीएम पर नजर आने वाली है। एसबीआइ के अधिकारियों ने दावा पेश किया है कि एटीएम ड्राई नहीं होंगे, लेकिन उससे ज्यादा लाभ नहीं होने वाला है।

 

कैसे करे इस दौरान कार्य

1. कार्ड पेमेंट का प्रयोग करें।

2. कैश जमा करने के लिए एसबीआइ इन टच या फिर ई गैलरी का प्रयोग कर सकते हैं।

3. पैसे ट्रंासफर करने के लिए नेट बैंकिंग का प्रयोग करें।

4. फल, सब्जी या फिर घर का सामान खरीदने के लिए पेटीएम या भीम एप का प्रयोग कर सकते हैं।

 

Posted By: Inextlive