RANCHI: मां दुर्गा बर्लिन के ऐतिहासिक ओलंपिक स्टेडियम में विराजेंगी. इसकी तैयारी चल रही है. 40 कारीगर इसके लिए दिन-रात जुटे हुए हैं. हम बात कर रहे हैं मोरहाबादी स्थित गीतांजलि क्लब का जहां पर बर्लिन के स्टेडियम की थीम पर पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. यहां पर 55 फीट ऊंचा पंडाल बन रहा है जिसका गुबंद रोशनी में घूमता नजर आएगा.


फेमस प्लेयर्स के कटआउट्स इस पूजा पंडाल को स्टेडियम का रीयल टच देने के लिए अलग-अलग गेम्स के फेमस प्लेयर्स के कटआउट्स भी लगाने की तैयारी हो रही है। ऐसे में जब भक्त यहां पर आएंगे तो उन्हें बर्लिन का स्टेडियम दिखेगा, जिसके अंदर मां की भव्य प्रतिमा दिखेगी। इस पंडाल को बनाने में समिति 14 लाख रुपए खर्च कर रही है।

Posted By: Inextlive