श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में 38वां श्री श्याम भंडारा का भव्य आयोजन किया गया.


रांची (ब्यूरो): श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि 38वें श्री श्याम भंडारे में केसरिया खीर, वेजिटेबल पुलाव व दाल सब्जी का प्रसाद निर्मित किया गया था। भजन गायन किया मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी की देखरेख में मंदिर के श्याम रसोई में भंडारे का प्रसाद बनाया गया। श्री श्याम मंदिर में विराजमान सभी देवी देवता को भंडारे का प्रसाद अर्पित किया गया। इस दौरान श्री श्याम मंदिर खाटू नरेश के जयकारों से गूंज उठा। आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी जैसे सुमधुर भजन गायन करके ठाकुर की मनोहर की गई। भक्तों की लगी कतार भोग का प्रसाद विशाल भंडारे में मिश्रित करके महाप्रसाद बनाकर मंदिर के आचार्य को भंडारे का प्रसाद खिला कर दक्षिणा देकर यजमान ने आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर के पास भंडारे का प्रसाद प्राप्त करने के लिए भक्तों की कतार लग गई।


खूब लगाया जयकारा इस दौरान भक्तजन बजरंगबली की जय जयकार कर रहे थे। यजमान अग्रवाल परिवार ने मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ श्री श्याम भंडारे का प्रसाद वितरण प्रारंभ किया। 3100 से ज्यादा भक्तजनों ने भंडारे का प्रसाद प्राप्त किया। पूरा मंदिर परिसर भक्तजनों से भरा हुआ था। इनका रहा सहयोग

श्री श्याम भंडारे का प्रसाद वितरण व अन्य व्यवस्था में सुरेश सरावगी, विश्वनाथ नरसरिया, प्रदीप राजगढिय़ा, श्रवण, गौरव अग्रवाल मोनू, अनिल, पंकज गाड़ोदिया, पूर्व सांसद अजय मारू, अमित सरावगी, उषा अग्रवाल, प्रभा अग्रवाल, केशव अग्रवाल, राजेश चौधरी, उषा नरसरिया, स्नेह पोद्दार, संजय सर्राफ, अरुण चौधरी, अनुज मोदी, आशीष डालमिया, मनोज चौधरी, कमलेश सावा, बसंत मित्तल, अरुण बुधिया, राहुल मारू, सुभाष मंगल, रौनक पोद्दार, प्रवीण, मंगल, रवींद्र मोदी, मयंक अग्रवाल, किशन शर्मा, रोशन खेमका, विशाल पोद्दार, दिनेश अग्रवाल, राजकुमार आदि का योगदान रहा।

Posted By: Inextlive