RANCHI: नामकुम थाने में पोस्टेड एसआई सुमित कुमार के प्राइवेट ड्राइवर मुन्ना कुमार के पास से बाइक बरामदगी के मामले में हटिया डीएसपी निशा मुर्मू ने सुमित कुमार से लिखित रूप से स्पष्टीकरण मांगा है. उन्हें जल्द से जल्द इस मामले में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है. साथ ही साथ नामकुम पुलिस को प्राइवेट ड्राइवर मुन्ना को पकडऩे का निर्देश जारी किया है जो फरार बताया जा रहा है. हटिया डीएसपी ने कहा है कि इस मामले की जांच हो रही है. जांच में यदि सुमित कुमार दोषी पाए गए तो उन्हें सस्पेंड करने के लिए रिकमेंड करते हुए भादवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.


25 जुलाई को चोरी हुई थी बाइक बजाज शो-रूम में काम करनेवाले मो इमरान अली की बाइक 25 जुलाई को चोरी हो गई थी। नामकुम थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। 20 नवंबर को इमरान की बाइक लोगों ने नामकुम बाजार शेड में देखा और उसे खबर दी। इमरान ने इंजन नंबर व चेचिस नंबर मिलाया, जिससे पता चला कि यह बाइक उसकी है। केवल नंबर प्लेट चेंज था। इसकी सूचना नामकुम पुलिस को दी गई तो पुलिस ने बाइक जŽत कर ली।

Posted By: Inextlive