Ranchi : वैभव आखिर क्यों गए थे ऐसी पिकनिक जिससे लौट कर तुम्हें न आना था? तुम्हारे जाने से घर कितना सूना हो गया है? जब तुम्हारा सीबीएसई का रिजल्ट आएगा तो कौन तुम्हारे माक्र्स देखकर खुश होगा? वैभव आखिर तुम क्यों गए? रांची का लाल वैभव चौधरी तो मनातू के तालाब में डूब गया पर एसएन गांगुली रोड स्थित उसके घर में उसके परिजनों की आंखें ऐसे अनगिनत सवाल पूछ रही हैं. ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपुदाना से सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा देकर रिजल्ट का इंतजार कर रहा 16 साल का वैभव चौधरी रांची के बड़े प्लाइवुड व्यवसायी और एसएन गांगुली रोड स्थित आनंद हार्डवेयर के मालिक आनंद चौधरी का बेटा था. संडे को सुबह साढ़े चार बजे वह स्कूटी से अपने घर से निकला था. वह पिकनिक मनाने मनातू गया था जहां स्थित एक तालाब में अपने दोस्त को बचाने के दौरान वह डूब गया और उसकी मौत हो गई. वह अपने दोस्त को भी नहीं बचा सका. उसका दोस्त भी तालाब में डूब गया. मनातू तालाब में वैभव चौधरी के साथ डूबनेवाले युवक का नाम अविनाश आनंद है. वह सेक्टर टू स्थित सीडी 32 क्वार्टर में रहता था.


रिजल्ट से पहले घूम आता हूंवैभव चौधरी के परिजनों ने बताया कि संडे की सुबह साढ़े चार बजे घर से निकलते समय वैभव ने कहा था कि एग्जाम का रिजल्ट निकलनेवाला है, ऐसे में थोड़ी पिकनिक मनाकर आता हूं। फिर स्कूल खुल जाएगा, तो घूम नहीं पाऊंगा। वह अपने चार-पांच दोस्तों के साथ मनातू गया था और उसके साथ एक पैरेंट्स भी थे। पर कौन जानता था कि सुबह का निकला वैभव शाम को घर लौटकर नहीं आएगा, बल्कि आएगी एक बुरी खबर।

7.30 बजे आई खबर
वैभव के परिजनों ने बताया कि उनके साथ गए पैरेंट्स ने सुबह 7.30 बजे फोन कर बताया कि वैभव पानी में नहाने गया था, पंद्रह मिनट हो गए हैं और अभी तक बाहर नहीं निकला है। 11.30 बजे उसकी डेड बॉडी बाहर निकाली गई। उधर, धुर्वा डैम में डूबने से एक अन्य लड़के सेंट जेवियर्स कॉलेज के स्टूडेंट आनंद चौधरी की मौत हो गई। वह 20 साल का था। उसके पिता का नाम अशोक चौधरी है। वह धुर्वा डैम में सुबह स्विमिंग सीखने गया था और उसी दौरान डूब गया।

Posted By: Inextlive