RANCHI : बोकारो स्टील लिमिटेड बीएसएल में हुई अवैध तरीके से नियुक्ति के मामले में सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने ट्यूज्डे को रांची बोकारो भोपाल मुंबई और दिल्ली में 18 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की.


हाथ लगे दस्तावेजइनमें बोकारो स्टील के छह अधिकारियों के अलावा अवैध तरीके से नियुक्त किए गए आठ अटेंडेंट को-ऑर्डिनेटर के ठिकानों पर भी सीबीआई टीम ने दबिश दी.  इन छापेमारी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज सीबीआई के हाथ लगे हैं। 2007 में हुई थी बहालीगौरतलब है कि 2007 में बीएसएल के दिल्ली स्थित कार्यालय में आठ लोगों को गलत तरीके से अटेंडेंट को-आर्डिनेशन के पद पर बहाल किया गया था। पूरे मामले की जांच चल रही है।

Posted By: Inextlive