धरती और इसकी विविधता से ही मनुष्य का अस्तित्व


रांची (ब्यूरो) । सोमवार को पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में इको क्लब मारवाड़ी कॉलेज रांची के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज कैंपस में प्राचार्य डॉ मनोज कुमार के द्वारा सखुआ पौधा का रोपण किया गया। तत्पश्चात डॉ मनोज ने उपस्थित सदस्यों को पृथ्वी, जीवन के लिए यहां आवश्यक परिस्थितियां तथा मानवीय हस्तक्षेप से उत्पन्न असंतुलन को विस्तार से बताया तथा ऐसे समय में हम सबकी भुमिकाओं को भी रेखांकित किया। कार्यक्रम में कॉलेज के इको क्लब संयोजक जय प्रकाश रजक ने कहा कि धरती और इसकी विविधता के पोषण तथा संरक्षण में ही मनुष्य का अस्तित्व संभव है, ज्यों-त्यों अपने स्वार्थ में हम इनको नष्ट कर रहे हैं त्यों-त्यों स्वयं को संकटों से घेरते जा रहे हैं? कार्यक्रम के अंत में सभी ने पृथ्वी और इसके पर्यावरण के संरक्षण की शपथ ली। कार्यक्रम में महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ उमेश कुमार, डॉ ज्योति किंडो, अनुभव चक्रवर्ती विशिष्ट रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में इको क्लब के ऋषि, अजहर, अमित, प्रियांशी, रेहान, कनिष्क, आदर्श, श्रुति आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।जी एंड एच स्कूल में मना वल्र्ड अर्थ डे
22 अप्रैल को विश्व पर्यावरण संरक्षण के लिए पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। जी एंड एच हाई स्कूल में भी विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसका प्रतिपाद्य विषय पृथ्वी एवं पर्यावरण के स्वास्थ्य को संरक्षित करना था। प्राचार्य दिलीप झा ने प्रतियोगिता के प्रारंभ में छात्रों तथा शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण यदि सुरक्षित रहेगा तो ही हम सुरक्षित रह सकते हैं, हमारी भावी पीढ़ी ही यह भावना हस्तांतरित करेगी। अत: उन्हें इस विषय में जागरूक करना हम सबों का दायित्व है.इस अवसर पर अनेक प्रतियोगिता हुई। कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा तीन तक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें बच्चों को फल सब्जी एवं फूलों का वेश धारण करना था.कक्षा तीन से छ: तक पेटिंग प्रतियोगिता थी। कक्षा 7 से आठ तक के छात्रों पोस्टर बनाना तथा स्लोगन लिखना था। कक्षा नवम से कक्षा 12 तक छात्रों के लिए कविता लेखन प्रतियोगिता थी तथा अपशिष्ट पदार्थ से खिलौने बनाने थे। छात्रों ने इस प्रतियोगिता में बढ़चढक़र हिस्सा लिया तथा अपने शस्यश्यामला वसुंधरा को सुरक्षित रखने का प्रण लिया।

Posted By: Inextlive