भागवत गीता में ग्रंथों के ज्ञान का निचोड़


रांची (ब्यूरो) । मंगलवार को श्री सनातन महापंचायत कला प्रकोष्ठ झारखंड कि ओर से डीएवी आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल वेस्ट एंड पार्क, हेहल रांची में गीता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस गीता पाठ प्रतियोगिता के मुख्य अथिति के तौर पर डीएवी आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या रोशी वाधवानी, श्री सनातन महापंचायत झारखंड के युवा संयोजक डॉ अनिल कुमार, श्री सनातन महापंचायत कला प्रकोष्ठ झारखंड के संयोजक आशुतोष द्विवेदी, समाजसेवी शुभम चौधरी जी उपस्थित थे।तनाव को कम करने इस गीता पाठ प्रतियोगिता कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की संस्कृत शिक्षिका संगीता समादार, शैफाली मल्होत्रा, सुषमा ठाकुर का भरपूर सहयोग रहा। इस गीता पाठ प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों के बीच गीता का उचित ज्ञान को बढ़ाना था। श्रीमद भागवत गीता भारत के सभी प्राचीन योग और ज्ञान का निचोड़ और समन्वय है। गीता वास्तव चरित्र निर्माण का सबसे बड़ा और उत्तम शास्त्र है।
जीवन में बढ़ रहे तनाव को कम करने की एकमात्र विधि गीता है। इस अवसर पर बच्चों ने गीता के कई श्लोकों और अध्यायों को पढ़ कर उसका उचित विश्लेषण भी किया। गीता पाठ में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।

Posted By: Inextlive