RANCHI : थर्सडे को अपर बाजार स्थित ट्रेड फ्रेंड में सर्वे करने गई इनकम टैक्स इंवेस्टिगेशन टीम के साथ हाथापाई की गई. हाथापाई में इनकम टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर विद्या रत्न मिश्रा कुंदन पांडेय पतरस खाखा इंस्पेक्टर आरपी सिंह और आईटीओ मनीष कुमार को चोटें लगीं. उधर दुकान में मौजूद अंकित व अन्य कर्मचारियों को भी चोट लगी.


थर्सडे को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की इंवेस्टिगेशन टीम अपर बाजार स्थित पटाखों की दुकान ट्रेड फ्रेंड में सर्वे करने के लिए गई थी। इसी दौरान ओनर कमल सिंधानिया और उनके भाई विमल सिंधानिया को लगा कि चारों लुटेरे हैैं। इस बात पर उनके बीच में हाथापाई होने लगी।

सूचना पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना के थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिन्हा और कोतवाली डीएसपी दीपक अंबष्ठ घटनास्थल पर पहुंचे। इसके पूर्व चारों ने अपना परिचय आईटी ऑफिसर के रूप में दिया, जिसके बाद शटर बंद कर दिए गए। साथ ही दुकान में मौजूद कस्टमर्स को बाहर कर दिया गया, फिर जाकर तलाशी अभियान शुरू हुआ। इनकम टैक्स के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पांच दिन पूर्व ही ट्रेड फ्रेंड को यह इंफार्मेशन मिल गई थी कि वहां सर्वे होनेवाला है। पुलिस ने हाथापाई करने के मामले में अंकित नामक एक कर्मचारी को हिरासत में रखा है। इधर आईटी के अधिकारियों ने ट्रेड फ्रेंड के कई डॉक्यूमेंट्स, चेकबुक, खाता आदि को जŽत किया है।

Posted By: Inextlive