RANCHI: अब पेट्रोल पंप कर्मचारी हों, कपड़े की दुकान में काम करनेवाले कर्मचारी या फिर कोई कोई अनस्किल्ड कामगार। उन्हें कम से कम 7809 रुपए हर महीने सैलरी देनी होगी। इससे अधिक मेहनताना अगर संस्थान देते हैं तो ये उनकी मर्जी है, लेकिन इससे कम नहीं देंगे, यह सरकार की मर्जी है। झारखंड सरकार के श्रम एवं प्रशिक्षण विभाग में राज्य में काम करने वाले स्किल्ड, सेमी स्किल्ड, अनस्किल्ड और स्पेशलिस्ट लोगों को हर दिन मिलने वाला मेहनताना तय कर दिया है। अब सरकार के इस रेट से कम कोई भी संस्थान अपने यहां काम करने वाले लोगों को पेमेंट नहीं कर सकते। अगर कम पैसा देते हैं तो सरकार उस संस्थान या दुकान पर कार्रवाई करके सजा निश्चित करेगी। मजदूरी का नया रेट एक दिसंबर से लागू होगा।

मिलती है कम मजदूरी

अभी राजधानी में कई ऐसे दुकान और संस्थान हैं, जहां लोगों को तय मजदूरी से बहुत कम पैसा मिलता है। कई जगह तो लोग कई साल से काम कर रहे हैं, लेकिन उनको 3000 से 6000 तक मिलता है। जो सरकार द्वारा तय दर है उससे भी कम मिलता है, हालांकि कई संस्थान ऐसे भी हैं जहां लोगों को सरकार की ओर से जो दर तय है उससे अधिक मिलता है। श्रम एवं प्रशिक्षण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यदि किसी कर्मचारी को तय रेट से कम पैसा मिलता है तो वह श्रम एवं प्रशिक्षण विभाग में शिकायत कर सकता है।

सरकार ने तय किया मेहनताना

छोटे दुकान या संस्थान में काम करते हैं उनके लिए

-नन स्किल्ड 300 रुपए पर डे, 7809 रुपए हर महीने

-सेमी स्किल्ड 314 रुपए पर डे, 8181 रुपए मंथली

-स्किल्ड 414 रुपए पर डे, 10784 रुपए हर महीने

-स्पेशलिस्ट 479 रुपए पर डे, 12458 रुपए मासिक

राज्य सरकार के कार्यालय में काम करने वालों के लिए

-अनस्किल्ड 321 रुपए हर दिन, 8367 रुपए हर महीने

-सेमी स्किल्ड 343 रुपए हर दिन, 8925 रुपए हर महीने

-स्किल्ड 443 रुपए हर दिन, 11528 रुपए हर महीने

-स्पेशलिस्ट्स 514 रुपए हर दिन, 13388 रुपए हर महीने

Posted By: Inextlive