जेवीएम श्यामली के 25 से अधिक छात्रों को मिला 99 परसेंटाइल माक्र्स


रांची (ब्यूरो) । ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जाम अप्रैल 2024 का परीक्षा परिणाम आते ही जवाहर विद्या मंदिर श्यामली परिसर में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय के 12वीं कक्षा के छात्र प्रियांश प्रांजल ने 100 परसेंटाइल प्राप्त कर जहां विद्यालय का मान बढ़ाया वहीं झारखंड स्टेट टापर बनने का तमगा भी हासिल किया। माता-पिता को श्रेय


इस दौरान प्रियांश प्रांजल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और विद्यालय के शिक्षकों को देते हुए अपने सभी सफल सहपाठियों को शुभकामनाएं दी। कहा कि शुरू से ही मैंने जेईई को अपना लक्ष्य बना लिया और प्रतिदिन 10-12 घंटे पढ़ाई करता रहा। इसमें विद्यालय के शिक्षकों का सतत् और अपेक्षित सहयोग रहा। परीक्षा के सभी प्रश्न-पत्र ऐसे थे जिसका कांसेप्ट हमें विद्यालय में ही समझाया गया। नियमित रूप से विद्यालय की कक्षा में उपस्थित रहने, माक टेस्ट देते रहने और निरंतर अभ्यास करने से मेरी राह आसान हो गई। जो असफल हो गए हैं उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है, वे फिर से प्रयास करें। प्रियांश प्रांजल का आल इंडिया रैंक 30वां है। श्यामली के बच्चे चमके

जेवीएम श्यामली के 25 से अधिक छात्रों ने 99 और 125 से अधिक छात्रों ने 95 परसेंटाइल से अधिक अंक अर्जित कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। विद्यालय के सौरभ कुमार (99.98), शौर्य कुमार (99.70), नेहल अग्रवाल (99.53), अर्णव दत्ता (99.52), तानिष्क तन्मय (99.48), ओंकार ङ्क्षसह (99.44), हर्षित कुमार (99.30), अक्षय आनंद (99.29), राज आर्यन (99.18), अनिकेत सेन गुप्ता (98.20 परसेंटाइल) के साथ सफलता प्राप्त की। प्रिंसिपल ने दिया आशीर्वाद प्राचार्य समरजीत जाना ने सफल छात्रों को मिठाई खिलाई और सफलता का श्रेय सभी टीङ्क्षचग फैकल्टी और छात्रों को दिया। उन्होंने कहा कि सफलता शिक्षक और छात्रों की मेहनत और लगन का सही सम्मिश्रण है। इस सफलता को पाने के लिए दोनों को कार्य करने होते हैं। उन्होंने कहा किच् बच्चे कहीं भी पढ़ें लेकिन विद्यालय में ही पढ़ें। यही बच्चे धक्के खाकर जीवन में अनुशासन, साफ्ट स्किल और हार-जीत का ककहरा सीख पाते हैं। विद्यालय में नान-अटेंङ्क्षडग छात्रों के लिए जगह नहीं है।

Posted By: Inextlive