Ranchi : दिल्ली का वल्र्ड फेमस कमानी ऑडिटोरियम एक ऐसी जगह है जहां परफॉर्म करने की तमन्ना देश-विदेश के लीजेंड्री परफॉर्मर्स के मन में होती है. पूरे साल इस ऑडिटोरियम में नेशनल-इंटरनेशनल थिएटर फेस्टिवल डांस और म्यूजिकल शोज होते रहते हैं. अब उसी कमानी ऑडिटोरियम की तरह अपनी सिटी रांची में भी ऑडिटोरियम बनाने की तैयारी हो रही है. आर्ट कल्चर स्पोट्र्स एंड यूथ अफेयर्स डिपार्टमेंट इसके लिए काम करने जा रहा है. इसके लिए चीफ सीक्रेटरी आरएस शर्मा की पहल की है. रांची में बननेवाला 'कमानी ऑडिटोरियमÓ 632 सीट्स वाला होगा. यह कहां पर बनेगा इसके लिए जगह अभी फाइनल नहीं हुई है. लेकिन मोरहाबादी में इसके लिए जगह तलाशी जा रही है.


यहीं पर होंगे big showsअभी तक झारखंड गवर्नमेंट के पास अपना कोई ऐसा ऑडिटोरियम नहीं है, जहां पर एक जगह सारी फैसिलिटीज मिलें। ऐसे में होटवार स्थित स्टेट म्यूजियम या दूसरी जगहों पर प्रोग्राम ऑर्गनाइज करना पड़ता है। ऐसे में रांची में कमानी ऑडिटोरियम बनने से यहीं पर थिएटर फेस्टिवल, म्यूजिकल शो से लेकर सारे बड़े शोज ऑर्गनाइज किए जा सकेंगे। इस पहल का सिटी के कलाकारों ने वेलकम किया है।

Posted By: Inextlive