-भुवनेश्वर में हुए स्पो‌र्ट्स फेस्ट- क्रोनोजोन में स्टूडेंट्स ने बिखेरा जलवा

-एनएलयू ओडि़शा और एनएलयू पटना समेत कई यूनिवर्सिटीज ने किया था पार्टिसिपेट

RANCHI : ओडि़शा के भुवनेश्वर में हुए स्पो‌र्ट्स फेस्ट- क्रोनोजोन में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रांची के स्टूडेंट्स ने जलवा बिखेरा। चार दिनों तक चले इस फेस्ट में स्पो‌र्ट्स के कई इवेंट्स हुए, जिसमें एनएलयू ओडि़शा, एनएलयू पटना, एनएलयू दिल्ली, उत्कल यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर और कैपिटल कॉलेज भुवनेश्वर के स्टूडेंट्स शामिल हुए। इन यूनिवर्सिटीज के बीच एनएलयू रांची के स्टूडेंट्स ने अपने दमदार परफॉर्मेस से कई इवेंट्स में मेडल जीतने में कामयाब रहे।

बास्केटबॉल, क्रिकेट में रनर अप

स्पो‌र्ट्स फेस्ट क्रोनोजोन के बास्केटबॉल, क्रिकेट और बालीबॉल इवेंट में एनएलयू की टीम रनर अप रही। यहां के स्टूडेंट श्रृषभ पांडेय और अर्पित डोटसारा ने बैडमिंटन में बेहतरीन खेल दिखाते हुए सेकेंड पोजीशन हासिल किया। इतना ही नहीं, इसी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट मनीष चौधरी को प्लेयर ऑफ दि टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। यूनिवर्सिटी की इस सफलता के लिए वीसी डॉ बीसी निर्मल, रजिस्ट्रार एके सेनगुप्ता, ए बनर्जी, कृष्ण कुमार, नरेंद्र नरोत्तम, श्वेता मोहन और देवाशीष पोद्दार ने स्टूडेंट्स को बधाई दी है। एनएलयू के पीआरओ सत्या कुमार ने यह जानकारी दी।

Posted By: Inextlive