RANCHI: ग्रामीण डाक सेवक की बहाली में पोस्टल डिपार्टमेंट ने बदलाव किया है। अब ग्रामीण डाक सेवक ऑनलाइन टेस्ट के बाद ही बहाल किए जाएंगे। इसके पहले ग्रामीण डाक सेवकों की बहाली मैट्रिक की मा‌र्क्सशीट के आधार पर होती थी। झारखंड डाक सर्किल 13 प्रधान डाकघरों के अंतर्गत सब पोस्ट ऑफिसेज में 256 ग्रामीण डाक सेवक बहाल करेगा। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 22 मार्च से ऑनलाइन फॉर्म स्वीकार किए जा रहे हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 23 अप्रैल है। फॉर्म भरने के लिए 100 रुपए की फीस किसी भी प्रधान डाकघर में पहले जमा करनी होगी। जमा रसीद के बाद कैंडिडेट डाक घर की वेबसाइट पर लॉग इन कर फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने के लिए https://indiapost.gov.in या https://appost.in/ gdsonline पर लॉग इन कर सकते हैं। ग्रामीण डाक सेवक बनने के लिए योग्यता मैट्रिक पास है।

सरहुल की शोभायात्रा फ्0 को

प्रकृति पर्व सरहुल का जुलूस फ्0 मार्च को धूमधाम से निकाला जाएगा। मुख्य सरना स्थल हातमा में पूजा अर्चना के बाद दोपहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जुलूस अल्बर्ट एक्का चौक होते हुए सिरमटोली जाएगा, परिक्रमा के बाद जुलूस का समापन होगा। फिर लोग अपने-अपने गांव टोले के लिए प्रस्थान करेंगे। सरहुल की शोभायात्रा में रांची के करीब भ्0 हजार से अधिक लोग शामिल होते हैं। सरहुल आयोजन समिति के सदस्यों ने रांची डीसी से मुलाकात कर विधि व्यवस्था और अन्य सुविधा बहाल कराने की मांग की है। साथ ही केंद्रीय सरना समिति के अजय तिर्की गुट ने मांग की है।

Posted By: Inextlive