Ranchi: झारखंड के डीजीपी राजीव कुमार वेडनसडे को पुलिस हेडक्वार्टर में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पासपोर्ट बनाने में हो रही परेशानियों और उसके कारणों की जानकारी ली. इस दौरान वे लोगों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रु-ब-रु हुए. उन्होंने यह जानकारी ली कि स्टेट में पासपोर्ट के कितने केसेज पेंडिंग हैं और इसकी क्या वजह है.


सभी एसपी को दिए डायरेक्शनडीजीपी ने सभी डिस्ट्रिक्ट्स के एसपी को डायरेक्शन दिया कि पासपोर्ट को लेकर वेरिफिकेशन के लिए जो भी मामले पेंडिंग है, उसे जल्द से जल्द पूरा करे। उन्होंने  सभी एसपी को कहा कि जिन पुलिस ऑफिसर्स के कारण वेरीफिकेशन का काम पेंडिंग रहता है, उसकी जानकारी पुलिस हेडक्वार्टर को अवेलेबल कराए, ताकि आगे कोई एक्शन लिया जा सके।

दो हजार मामले पेंडिंग डीजीपी को जो जानकारी मिली उसके मुताबिक, पूरे स्टेट  में पासपोर्ट वेरिफिकेशन के दो हजार मामले पेंडिंग हैं.  सबसे ज्यादा पेंडिंग केसेज धनबाद में होने की बात सामने आई। डीजीपी ने पासपोर्ट वेरिफिकेशन से जुड़े सभी मामलों को 21 दिनों में पूरा करने का डायरेक्शन दिया।

Posted By: Inextlive