राजधानी के लोग फिट और हेल्दी रहें इसके लिए रांची नगर निगम तैयारी कर रहा है. शहर के लोगों को फिट रखने के लिए रांची नगर निगम द्वारा शहर में तीन नई जगहों पर ओपन जिम स्थापित किया जा रहा है जहां लोग ओपन एरिया में अपनी मर्जी से एक्सरसाइज कर सकेंगे. इसके लिए रांची नगर निगम द्वारा सीएम हाउस के सामने आदिवासी हॉस्टल के पास करमटोली में आदिवासी हॉस्टल के पास और बरियातू में डॉक्टर्स कॉलोनी के पास ओपन जिम बनाने की तैयारी है. इसके लिए निगम ने 28 लाख रुपए की राशि भी तय कर दी है इससे सभी तरह के हाइटेक जिम इक्विपमेंट्स लगाए जाएंगे जिम के सामान को लगाने के लिए एजेंसी चयन का काम भी शुरू हो गया है.


रांची(ब्यूरो)। लोगों को सेहतमंद बनाने के लिए शहर के कई पार्कों में रांची नगर निगम की ओर से ओपन जिम बनाए गए हैं। इसके तहत बीते वर्ष 74 लाख की लागत से 8 पार्कों में ओपन जिम बनाए गए हैं, अब तीन और नई जगहों पर ओपन जिम तैयार होगा। 28.8 लाख की लागत से तीन महीने में इसका अधिष्ठापन किया जाना है। इसको लेकर रांची नगर निगम ने टेंडर जारी किया है। 8 मार्च से वेबसाइट पर टेंडर जारी हो जाएगा। 23 मार्च तक टेंडर भरा जा सकेगा। 25 मार्च को टेंडर ओपन होगा। ये इक्विपमेंट्स लगेंगेराजधानी के पार्कों में करीब 15 प्रकार के उपकरण लगाए जाएंगे। इसके तहत ट्रिपल ट्वीस्टर, चेस्ट प्रेस कम शोल्डर प्रेस, एयर वाल्कर, आर्म व्हील, लेग प्रेस, पैरेलल बार, आर्म एंड पैडल बाइक और मंकी बार आदि उपकरण लगाए जाएंगे। आउटडोर जिम का प्रचलन


पहले इंडोर जिम ही लोग पसंद करते थे। मगर अब आउटडोर जिम यानी ओपन जिम का प्रचलन बढऩे लगा है। अब मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग पार्क या मैदान में लगे ओपन जिम में एक्सरसाइज करते नजर आते हैं। यही वजह है कि रांची नगर निगम लगातार पार्कों में ओपन जिम बनवा रहा है, क्योंकि यहां हर आयु वर्ग के लोग पहुंचते हैं।

इन पार्कों में पहले से जिम

निगम क्षेत्र के आठ जगहों पर पहले से हीं ओपन जिम बना हुआ है, इसका लाभ भी वहां के आसपास के लोग ले रहे हैं। -बेलबगान पार्क सेक्टर 2, धुर्वा-कृष्णा पार्क, डोरंडा,-चिल्ड्रेन पार्क, मोरहाबादी-क्लासिक पार्क, हरमू हाउसिंग कॉलोनी-निगम पार्क, हरमू सेक्टर.7-सीएम आवास के निकट स्थित निगम पार्क-बरियातू हाउसिंग कॉलोनी पार्क एम टाइप-रांची नगर निगम पार्क, सेक्टर.6 हरमू

Posted By: Inextlive