लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए टीमों की ओर से बीकेटी में एक अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। वहीं, आरएमसी प्लांट, रो-हाउस, दुकानों समेत कई अवैध निर्माण सील किये गए।

एक बीघा में अवैध प्लॉटिंग

प्रवर्तन जोन-5 की जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी ने बताया कि कामिनी अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, राकेश अग्रवाल व अन्य द्वारा बीकेटी में अस्ती रोड पर लगभग एक बीघा में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य पूर्व में कराया गया था। प्राधिकरण से लेआउट स्वीकृत बिना की गयी इस अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। इसके अलावा संदीप सिंह, अर्जुन सिंह व अन्य द्वारा बीकेटी में अस्ती रोड पर नायरा पेट्रोल पम्प के सामने लगभग तीन बीघा में 20 रो-हाउस का निर्माण पूर्व में कराया गया था, जबकि वर्तमान में स्थल पर 30 रो-हाउस का निर्माण कार्य कराया जा रहा था।

छह रो-हाउस का निर्माण

इस क्रम में रितेश माधवानी, राम सहारे, श्रवण कुमार व अन्य द्वारा इंदिरा नगर में बजरंग चौराहे से आगे लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में छह रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। उक्त प्रकरण में विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। इसके अनुपालन में सहायक अभियंता एनएन चौबे के नेतृत्व में टीम ने अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। इसके अलावा दोनों स्थानों पर अवैध रूप से बनाये जा रहे रो-हाउस को सील किया गया।

सेटबैक को प्रभावित करते हुए निर्माण

प्रवर्तन जोन-2 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि डॉ। कैलाश व अन्य द्वारा कृष्णानगर में वाधवा बेकरी के पीछे लगभग 10 हजार वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखंड पर बिना स्वीकृत मानचित्र के बेसमेंट व भूतल आदि का निर्माण कराया जा रहा था। वहीं, मोहम्मद इरशाद, अमरनाथ व मेसर्स लैंडमार्क इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा शारदानगर के रुचिखंड में भूखंड संख्या-1/59 पर लगभग 180 वर्गमीटर क्षेत्रफल में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत सेटबैक को प्रभावित करते हुए निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इसके अलावा मनोज पांडेय, दिनेश कुमार व अन्य द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र के अंतर्गत किसान पथ के किनारे ग्राम-सोनई कजेहरा में भूमि खसरा संख्या-166 पर लगभग 3000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से आरएमसी प्लांट संचालित किया जा रहा था। वहीं कपिल शर्मा द्वारा आलमबाग के चन्दरनगर में भूखण्ड संख्या-5/1 पर लगभग 1200 वर्गफिट क्षेत्रफल में सेटबैक को प्रभावित करते हुए लोअर ग्राउंड फ्लोर व अपर ग्राउंड फ्लोर आदि का निर्माण कराया जा रहा था। इसी तरह राहुल सिंह व अन्य द्वारा पीजीआई थानाक्षेत्र के हैवतमऊ मवैया के यमुनापुरम में सक्षम डिपार्टमेंट स्टोर के पास लगभग 2900 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखंड पर तीन रो-हाउस व दो दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। इन पांच अवैध निर्माणों के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में टीम ने उक्त स्थलों को सील कर दिया।