RANCHI : चुटिया के होटल व्यवसायी अरविंदर सिंह खुराना उर्फ बॉबी के यहां हुई डकैती मामले में पुलिस ने जब आरोपी विशाल सिन्हा को कस्टडी में लिया तो वह खुद को निर्दोष बताता रहा. कभी इंस्पेक्टर कभी थानेदार तो कभी डीएसपी बारी-बारी से उससे पूछताछ कर रहे थे. हर बार वह इस डकैती कांड में अपने शामिल होने की बात से इनकार करता रहा. जब उसे उसके मोबाइल का लोकेशन और मामले के दूसरे आरोपी निक्की शर्मा का लोकेशन एक ही जगह पर होने की बात बताई गई तो वह कुछ घबराया. फिर उसने कहा- नहीं सर? मैं तो उस वक्त डोरंडा इलाके छप्पन सेट स्थित फ्लैट में सो रहा था. पुलिस कुछ देर तक चुप रही. पर जब घटना के दिन हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग सुनाई गई तो वह टूट गया और फाइनली उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके पुलिस ने उसे जेल भेज दिया.


घर में छिपाकर रखे थे पैसेपुलिस ने विशाल सिन्हा के दो बैंक अकाउंट्स सीज कर लिए हैं। जब उससे उसके बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी मांगी गई, तो इससे भी वह मुकर गया। थाने में हाजत में बंद विशाल से उसकी दीदी ने भी उससे सच-सच बताने को कहा, पर उसने अपनी दीदी से भी झूठ बोल दिया। इसके बाद चुटिया थाना प्रभारी कृष्णमुरारी ने बैंक जाकर उसके अकाउंट की जानकारी ली, तो पता चला कि अकाउंट में एक भी पैसा नहीं है। इसके बाद पुलिस उसके फ्लैट में पहुंची। पुलिस ने उसकी बहन की मौजूदगी में फ्लैट की तलाशी ली, तो वहां से एक लाख रुपए कैश बरामद हुए, जो उसने वहां छिपाकर रखे थे। ये वही पैसे थे, जिसे निक्की शर्मा ने डकैती की घटना के अगले दिन सुबह में उसे दिए थे।

पुलिस को अमर की तलाश
सिटी एसपी मनोज रतन चौथे ने वेडनसडे को चुटिया थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस डकैती कांड के मास्टरमाइंड विशाल सिन्हा और उसका भाई विकास सिन्हा ही हैं। सिटी एसपी के मुताबिक, अब पुलिस आशीष ज्वेलर्स के ओनर अमर की तलाश में संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है।

Posted By: Inextlive