RANCHI: रांची यूनिवर्सिटी के पीजी डिपार्टमेंट्स में अब पढ़ाई का ट्रेंड बदलने जा रहा है. अब डिपार्टमेंट्स में हाईटेक टेक्निक से क्लासेज चलेंगे. न तो ब्लैकबोर्ड होगा और न ही नोट्स लिखने का झंझट. जी हां अब पीजी में स्मार्ट क्लास शुरू करने की आरयू एडमिनिस्ट्रेशन ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रोजेक्टर के थ्रू  इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड पर स्टूडेंट्स की क्लास चलेगी और पेन ड्राइव से वे रिलेटेड टॉपिक्स के नोट्स को डाउनलोड कर सकेंगे. स्टूडेंट्स अगर किसी वजह से क्लासेज नहीं कर पाए हैं तो वे क्लास में पढ़ाए गए टॉपिक की सीडी लेकर टॉपिक को समझ सकते हैं.


हो रही है तैयारी स्मार्ट क्लास की शुरूआत पीजी एंथ्रोपोलॉजी डिपार्टमेंट से होगी। दस दिनों के अंदर यहां स्मार्ट क्लास शुरू हो जाने की संभावना है। इसके लिए जरूरी सभी इक्विपमेंट्स परचेज किए जा चुके हैं। बस इन्हें इस्टॉल करना बाकी है। वहीं हिस्ट्री डिपार्टमेंट में भी स्मार्ट क्लास को लेकर इक्विपमेंट आ चुके हैं। उम्मीद है कि एक महीने के अंदर यहां भी स्टूडेंट्स स्मार्ट क्लास से रू-ब-रू हो सकेंगे। इसके बाद अदर डिपार्टमेंट्स में भी फेजवाइज स्मार्ट क्लास सिस्टम को शुरू करने का प्रपोजल है।

क्या है स्मार्ट क्लास?
स्मार्ट क्लास में ट्रेडिशनल ब्लैकबोर्ड की बजाय इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड का यूज होतो है.ऑडियो-वीडियो के थ्रू क्लास चलती है.  इससे टॉपिक को समझने व समझाने में काफी आसानी होती है। इस क्लास की खासियत है कि क्लास रूम में एक ऐसा एड्रेस सिस्टम कोडियम होता है, जिससे लइसके साथ ही क्लास में एड्रेस सिस्टम कोडियम होता है जिससे लास्ट बेंच में बैठे स्टूडेंट्स को भी टॉपिक समझने में दिक्कत नहीं होती है।

Posted By: Inextlive