RANCHI : रांची यूनिवर्सिटी अब स्टूडेंट्स को उनके कॅरियर को संवारने में मदद करेगी. डिफरेंड कॉम्पटीटेटिव एग्जाम्स की प्रिपरेशन कर रहे स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी स्पेशल कोचिंग की फैसिलिटी प्रोवाइड कर रही है. एसटी एससी और माइनॉरिटी कैटेगरी से बिलांग करनेवाले स्टूडेंंट्स को स्पेशल कोचिंग करने की फैसिलिटी मिलेगी. इसके लिए स्टूडेंट्स अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. यूनिवर्सिटी में चलनेवाले इस स्पेशल कोचिंग में आरयू के टीचर्स और एक्सपट्र्स का गाइडेंस स्टूडेंट्स को मिलेगा.


नहीं देनी होगी फी यूनिवर्सिटी के पीजी एंथ्रोपोलॉजी डिपार्टमेंट में यह स्पेशल कोचिंग सेंटर चलेगा.  यहां सिविल सर्विसेज, एसएससी,बैंकिंग और रेलवे समेत कई और कॉम्पटीशंस के लिए स्टूडेंट्स को तैयारी कराई जाएगी। कोचिंग फ्री ऑफ कॉस्ट होगा, यानी एसटी, एससी व माइनॉरिटी स्टूडेंट्स को कोचिंग के लिए फी नहीं देने होंगे।

एक्सपट्र्स करेंगे गाइडस्पेशल कोचिंग के लिए अबतक 125 स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। एंथ्रोपोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ करमा उरांव ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए अभी भी स्टूडेंट्स का आना जारी है, लेकिन इन्हें सेकेंड बैच में जगह दी जाएगी। यहां स्टूडेंट्स को ऑब्जेक्टिव व सब्जेक्टिव, एग्जाम्स, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू को लेकर यूनिवर्सिटी के एक्सपट्र्स गाइड करेंगे।  यूनिवर्सिटी के टीचर ऑप्शन पेपर और इंटरव्यू की तैयारी करवाएंगे।

Posted By: Inextlive