RANCHI : महामहिम के एडवाइजर के विजय कुमार ने सभी यूनिवर्सिटीज के वीसी को स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन जल्दी कराने का आदेश दिया है.जिससे स्टूडेंट को अपनी प्रॉब्लम्स को रखने का सही मंच मिल सके.के विजय कुमार ने वेडनसडे को स्टेट की पांचों यूनिवर्सिटीज के वीसी के साथ बैठक में ये बातें कहीं.उन्होंने कहा कि क्वालिटी एजूकेशन को ध्यान में रखते हुए सभी यूनिवर्सिटीज को काम करना चाहिए.सर्टिफिकेट और माक्र्सशीट के लिए स्टूडेंट्स को भटकना नहीं पड़े.हर हाल में समय के अंदर इसे जारी किया जाए.इस बैठक में सभी यूनिवर्सिटीज के वीसीरजिस्ट्रार और एचआरडी के प्रधान सचिव डीके तिवारी मौजूद थे.


स्ट्राइक पर जताया अफसोसके विजय कुमार ने कॉलेज के ननटीचिंग कर्मचारियों की स्ट्राइक पर अफसोस जताया। लेकिन विभागीय अधिकारियों ने कहा कि स्टॉफ के पोस्ट सत्यापन का प्रमाण अभी तक कुछ यूनिवर्सिटीज ने उपलब्ध नहीं कराया है.यूनिवर्सिटी को सभी का सृजित होने का सर्टिफिकेट देना होगा।

यूजीसी के नियमों का पालन होएचआरडी को यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार रेगुलेशन बनाने का निर्देश दिया गया। जिससे यूजीसी के नियमों के अनुसार ही सभी टीचरों की नियुक्ति हो और उन्हें प्रमोशन भी दी जा सके।

Posted By: Inextlive