RANCHI : आरयू स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन पर सस्पेंस बरकरार है. मंडे को सिंडिकेट की मीटिंग में इलेक्शन के डेट पर कोई फैसला नहीं हो सकाबल्कि इसके अपॉजिट इस मामले को फिर से सिंडिकेट सब कमिटी में भेजने का फैसला लिया गया जबकि सिंडिकेट सब कमिटी पहले ही इलेक्शन कराने पर अपनी सहमति दे चुकी है. हालांकि सिंडिकेट ने टीईएसएस वोलेंटियर्स को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देने से रिलेटेड प्रपोजल पर मुहर लगा दी. वीसी डॉ एलएन भगत की चेयरमैनशिप में हुई इस मीटिंग में प्रो वीसी समेत सिंडिकेट के सभी मेंबर्स मौजूद थे.


Sub committee का गठन
सिंडिकेट सब कमिटी में प्रो यूसी मेहता और रामचंद्र नायक को न्यू मेंबर के तौर पर शामिल किया गया है। ये दोनों ही डॉ मंजू सिन्हा और डॉ आनंद मुरारी तिवारी का स्थान लेंगे, जिनका टर्म पूरा हो चुका है। न्यू कमिटी को फिर से स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन को लेकर रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है। यह कमिटी इस बात पर भी विचार करेगी कि स्टूडेंट्स यूनियन के इलेक्शन डायरेक्ट हों या इनडायरेक्ट.इसके अलावे रुरल एरियाज में स्थित कॉलेजेज में इलेक्शन के लिए किस तरह की सिक्योरिटी होनी चाहिए, इसपर भी रिपोर्ट सौंपेगी। मालूम हो कि डिफरेंट स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशंस डायरेक्ट इलेक्शन की डिमांड करते आ रहे हैं।

तो affiliation cancel
सिंडिकेट ने सभी बीएड कॉलेजेज के मैनेजमेंट को यूनिवर्सिटी के रूल्स एंड रेगुलेशन को फॉलो करने के लिए तीन महीने का समय दिया है। यूनिवर्सिटी की शर्तों को पूरा नहीं करनेवाले कॉलेजेज के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसके एफिलिएशन को कैंसिल कर दिया जाएगा।

कई और एजेंडे को approval
रांची वीमेंस कॉलेज में ओबीसी का एटीएम खोलने की मंजूरी भी सिंडिकेट ने दे दी। इसके अलावे कॉलेज की बिल्डिंग को तोड़ नई बिल्डिंग बनाने के पहले इंजीनियर्स का सजेशन लेने का भी फैसला हुआ।

TISS experts देंगे training
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) के एक्सपट्र्स ्अब रांची यूनिवर्सिटी के एनएसएस वोलेंटियर्स को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देंगे। सिंडिकेट ने इस प्रपोजल को अप्रूवल दे दी.  सितंबर से इसकी शुरूआत होने की संभावना है.  इस कैंप में स्टूडेंट्स को फ्री में स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए रांची यूनिवर्सिटी और टीआईएसएस के बीच एमओयू भी हो चुका है।

Posted By: Inextlive