RANCHI : अगर स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन नहीं होगा तो सीनेट की मीटिंग भी हम नहीं होने देंगे.ये कहना था थर्सडे को आरयू वीसी के चैंबर में पहुंचे आजसू के सदस्यों का. स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन कराने को लेकर सभी स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशंस अड़े हुए हैं. थर्सडे को वीसी चैंबर में आजसू के हरीश कुमारगजाधर महतो और रवि मुंडा सहित कई मेंबर पहुंचे थे.


'आप लोग टेंशन न लेंÓस्टूडेंट ऑर्गनाइजेशंस ने वीसी से स्पष्ट कहा कि अगर स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन नहीं होगा, तो वे लोग सीनेट की मीटिंग नहीं होने देंगे। इस पर वीसी ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप लोग टेंशन नहीं लें। .आज से दस दिन के अंदर स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन की डेट की घोषणा कर दी जाएगी।
रांची यूनिवर्सिटी में आगामी 18 अप्रैल को सीनेट की मीटिंग होनेवाली है.जिसके विरोध में सभी स्टूडेंट आर्गेनाइजेशंस के मेंबर हैं.सबकी डिमांड है कि पहले स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन हो और उसके बाद सीनेट की मीटिंग की जाए.अगर सीनेट की मीटिंग होती है , तो इसमें यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन को विरोध का सामना करना पड़ सकता है। इसके पहले हुई सीनेट की मीटिंग में भी स्टूडेंट्स ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था। उस वक्त स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा था, काफी शोर-शराबे के बीच सीनेट की मीटिंग हो सकी थी।

Posted By: Inextlive