Ranchi : आरयू की सीनेट में इस साल भी स्टूडेंट्स की आवाज नहीं सुनाई देगी. इसकी वजह स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन का नहीं होना है. यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन भी इस साल इलेक्शन कराने के मूड में नहीं दिख रही है. ऐसे में स्टूडेंट्स को अपने इलेक्टेड रिप्रेजेंटेटिव्स के लिए अगले साल का इंतजार करना पड़ेगा. गौरतलब है कि पिछले छह सालों से स्टूडेंट्स यूनियन के इलेक्शन टलते आ रहे हैं. इलेक्शन कराना आरयू के लिए बिग चैलेंज बना हुआ है.


7 दिसंबर को बैठेगी सीनेट              7 सितंबर को सीनेट की मीटिंग होनी है। इस मीटिंग में रांची यूनिवर्सिटी टीचर्स और स्टाफ्स के तो इलेक्टेड मेंबर्स शामिल होंगे, पर स्टूडेंट्स का रिप्रेजेंटेटिव्स नहीं मौजूद होगा। दरअसल यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने तो टीचर्स और स्टाफ्स एसोसिएशन के तो इलेक्शन करा लिए हैं, पर स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन का मामला अटका हुआ है। ऐसे में इस बार भी सीनेट में स्टूडेंट्स की प्रॉबलम्स को उठाने के लिए उनका रिप्रेजेंटेटिव्स नहीं मौजूद होगा। गौरतलब है कि लास्ट ईयर दिसंबर में हुई सीनेट की मीटिंग के लिए यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स के दो मेंबर्स को नॉमिनेट किया था।

Posted By: Inextlive