RANCHI : बर्फीली हवाएं ठिठुराने लगी हैं. तेज हवाओं का असर इतना है कि दोपहर की धूप भी ठंडक का अहसास करा रही है. आसमान में हल्के बादल हैं और शरीर में सिहरन है. वहीं संडे की रात हुई बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पहाड़ों में हुई बर्फबारी का असर रांची में दिखने लगा है. इससे आनेवाले दिनों में शीतलहरी का असर दिखने लगेगा. रांची में ठंड बढऩे की बड़ी वजह हवाओं की रफ्तार में तेजी माना जा रहा है.

 

5.4 डिग्री रहा कांके का टेंप्रेचर

बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी ए वदूद ने बताया कि संडे को कांके का मिनिमम टेंप्रेचर 5.4 डिग्री और मैक्मिसस 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। उन्होंने बताया कि श्रीनगर में सैटरडे को हेवी रेनफॉल हुआ है। पहाड़ों पर भी बर्फबारी हो रही है। श्रीनगर में तो रात का टेंप्रेचर -4.5 डिग्री तक हो गया है। यही वजह है कि उधर से आनेवाली तेज रफ्तार हवाएं अपने साथ ठंडक लेकर आ रही हैं। रांची में ठंड बढऩे की वजह वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, कनवेक्टिव करंट से बादलों का निर्माण है.मौसम विभाग ने रांची में सात जनवरी तक हल्के बादल छाए रहने की उम्मीद जताई गई है। रात का टेंप्रेचर 9-10 डिग्री और दिन का 24-25 डिग्री रहने की उम्मीद है।

 

Posted By: Inextlive