7वीं बार वोडाफोन-एयरटेल को पछाड़कर स्‍पीड रिपोर्ट में बना नंबर वन।

Agency: सबसे तेज इंटरनेट स्पीड के मामले में रिलायंस जिओ एक बार फिर दूसरों से आगे निकल गई है. जून महीने में जिओ सबसे तेज 4जी सर्विस साबित हुई है. इसकी औसत डाउनलोड स्पीड 18 एमबी प्रति सेकंड रही है. दूसरे नंबर पर वोडाफोन रही, जबकि सबसे तेज नेटवर्क होने का दावा करने वाली एयरटेल की स्पीड सबसे कम रही.

 

ट्राई ने जारी किए आंकड़े
टेलिकॉम रेग्युलेटर ट्राई के मुताबिक, रिलायंस जिओ जून में 18.8 मेगाबाइट प्रति सेकंड (एमबीपीएस) की औसत डाउनलोड स्पीड के साथ सबसे तेज 4जी सर्विस प्रोवाइडर रही। हालांकि महीने के आखिरी में जिओ की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई। जिओ की स्पीड महीने की शुरुआत में जहां 19.12 एमबीपीएस थी। वहीं, महीने के आखिरी तक उसकी स्पीड 18.65 एमबीपीएस हो गई. उसके बाद भी जियो की डाउनलोड स्पीड दूसरे नंबर पर काबिज हुए वोडाफोन से 68 परसेंट तेज थी। पिछले सात महीनों से जियो लगातार सबसे तेज स्पीड का तमगा हासिल कर रही है। ट्राई मायस्पीड ऐप के जरिए रियल-टाइम बेसिस पर डाटा डाउनलोड स्पीड को कलेक्ट करता है।

अब PIN नहीं अंगूठे के दम पर निकलेगा ATM से पैसा

एयरटेल सबसे पीछे
ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे नंबर पर वोडाफोन रही. जून के अंत में उसकी औसत डाउनलोड स्पीड 11.07 एमबीपीएस रही। तीसरे नंबर पर आइडिया सेल्युलर ने अपने लिए जगह बनाई है। आइडिया की औसत डाउनलोड स्पीड 9.46 एमबीपीएस रही. वहीं, एयरटेल इस लिस्ट में पीछे रहा और जून के आखिरी में उसकी डाउनलोड स्पीड सिर्फ 8.91 परसेंट रही।

100 रुपये में पक्की शादी, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन और लीजिए सर्टिफिकेट

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra