GORAKHPUR:

गोरखपुर मंडल समेत बस्ती और आजमगढ़ मंडल के बेरोजगार युवाओं को जॉब देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से डीडीयूजीयू के दीक्षा भवन में 9 फरवरी को जॉब फेयर आर्गनाइज किया जाएगा। जॉब फेयर में अभी तक कुल 8600 युवा अपना रजिस्ट्रेशन करा चुकें हैं। वहीं 86 मल्टी नेशनल कंपनियां भी इंप्लॉईमेंट आफिस में रजिस्टर्ड हो चुके हैं।

दीक्षा भवन में लगेगा जॉब फेयर

सीडीओ हर्षिता माथुर ने विकास भवन में पीसी के दौरान बताया कि यूपी गवर्नमेंट के प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए पूर्वाचल के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए दीक्षा भवन में जॉब फेयर लगाया जा रहा है। जिसमें 10वीं से लेकर पीजी क्वालिफाई व टेक्नीकल स्टूडेंट्स जॉब फेयर में शामिल हो सकेंगे। इसके साथ ही कौशल विकास मिशन से ट्रेंड कैंडिडेट्स को भी जॉब फेयर में मौका मिलेगा। जॉब फेयर में गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़ मंडल के अंतर्गत आने वाले जिले के युवाओं को लाने के लिए 200 बसें काम करेगी।

फैक्ट फीगर

- जॉब फेयर - दीक्षा भवन

- डेट - 9 फरवरी

- टाइम - सुबह 9 बजे से

- अब तक रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स - 8555

- सेलेक्शन क्राइटेरिया - रिटेन व इंटरव्यू

जॉब फेयर में आने वाली कंपनियां

- रैनस्टैंड इंडिया, लखनऊ

- एक्यूप्रेशर हेल्थ केयर, गोरखपुर

- ऐक्सेंट अक्का प्राइवेट लिमिटेड गोरखपुर

- कल्याणी सोलर पावर, गोरखपुर

- जीएस सिक्योर सोल्यूशन इंडिया, प्राइवेट लिमिटेड, गोरखपुर

- कारथेरो टेक्नोलॉजी गोरखपुर

- सिक्योरिटी इंटेलिजेंसी सर्विस इंडिया गोरखपुर

- न्यू यूनिकेयर हेल्थ सॉल्यूशन, गोरखपुर

- जस्ट क्लीन ग्लोबल, गोरखपुर

- श्रीराम पिस्टन, दिल्ली

- वेल्पसन इंडिया, राजस्थान,

- याजाकी इंडिया लिमिटेड भिवाड़ी राजस्थान

- एके मैनपावर प्राइवेट लिमिटेड यूपीएसडीएम लेसमेंट पार्टनर गुरुग्राम

ऑन स्पॉट भी करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

जो कैंडिडेट्स किन्हीं कारणों से रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन नहीं करा पाएं हैं। वे ऑन स्पॉट भी करा सकेंगे। इसके लिए दो दर्जन से ऊपर काउंटर बनाए जाएंगे।

कैंडिडेट्स के यह पास होना जरूरी

-आधार कार्ड

- सभी मार्कशीट की फोटो कापी और ओरिजनल

- फोटो

Posted By: Inextlive