भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने के मकसद से अमेरिकी उप राष्ट्रपति जो बिडेन सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे. अपने इस चार दिवसीय दौरे पर बिडेन रक्षा व्यापार और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर देंगे.


2008 में सीनेटर के तौर पर आए थे भारतसोमवार को नई दिल्ली स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बिडेन और उनकी पत्नी जिल का भारतीय विदेश सचिव रंजन मथाई और अमेरिका में भारत की राजदूत निरुपमा राव ने स्वागत किया. अपने इस दौरे पर बिडेन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा वह अपने भारतीय समकक्ष हामिद अंसारी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वाराज से भी भेंट करेंगे. इससे पहले उन्होंने 2008 में सीनेटर के तौर पर भारत का दौरा किया था. आर्थिक और व्यापार संबंधों पर फोकस
सूत्रों का कहना है कि 70 वर्षीय बिडेन का पूरा ध्यान आर्थिक व व्यापार संबंधों, ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन और रक्षा जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित होगा. उनकी सभी बैठकें 23 जुलाई को निर्धारित की गई हैं. इसके बाद वह 24 और 25 जुलाई को मुंबई में उद्योगपतियों से मुलाकात करने के अलावा बांबे स्टाक एक्सचेंज में एक सभा को संबोधित करेंगे. उनकी पत्नी जिल का ताजमहल देखने का कार्यक्रम भी निर्धारित है, लेकिन बिडेन आगरा नहीं जाएंगे.

Posted By: Satyendra Kumar Singh