- जागरण ऑफिस आए पीएम के नवरत्‍‌नों में शामिल फेमस सिंगर कैलाश खेर, गंदगी न करने पर दिया जोर

varanasi@inext.co.in

VARANASI : 'खइके पान बनारस वाला मामला पुराना हो चुका है. अब तो इसको बदलो. पान खाओगे तो फिर गंदगी करोगे. आपके माउथ पेंटिंग का असर काफी दिनों तक नजर आएगा. कोशिश करो कि पान खाओ ही मत. अगर खाते हो तो इधर-उधर थूको मत.' सोमवार को नदेसर स्थित दैनिक जागरण ऑफिस पहुंचे फेमस सिंगर कैलाश खेर ने स्वच्छता का संदेश कुछ इसी अंदाज में दिया. उन्होंने कहा कि खइके पान बनारस वाला काफी फेमस है. लेकिन यह इण्डस वैली के जमाने की बात हो चुकी. अब हमें काशी को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर रखना होगा. एजूकेशन को प्रमोट करना होगा. उन्होंने कहा कि दुनिया की नजर इस वक्त इंडिया और बनारस पर है. हमारे देश में सबकुछ है. यह सभी मायनों में सुदृढ़ है. जो कुछ नहीं है तो वह है सफाई. इसकी वजह हम खुद हैं. जब गंदगी हम करते हैं तो सफाई भी हमें ही करनी चाहिए. इसकी जिम्मेदारी किसी और को क्यों दी जाए. उन्होंने कहा कि हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत अध्यात्मिक शक्ति है. बनारस तो खुद बाबा भोले की नगरी हैं. यहां के लोग तो जबरदस्त ऊर्जावान हैं. वह इस शहर को साफ करने की ठान लेंगे तो करके ही मानेंगे. उन्हें देखकर पूरे देश को इंस्पिरेशन मिलेगी.

Posted By: Vivek Srivastava