मध्यप्रदेश में कल रात हरदा और खिरकिया स्टेशन के बीच दो माचक नदी पर बने पुल को पार करते हुए दो एक्सप्रेस ट्रेनें हादसे का शिकार हो गई हैं। पटरी पर बाढ़ का पानी होने से कामायनी एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं। जिसके बाद दोनों ट्रेनों के कई डिब्‍बे नदी में गिर गए हैं। इस हादसे में अब तक 30 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। हादसे की सूचना मिलने के बाद रेलवे व जिला प्रशासन बचाव कार्य में जुट गया है। इस दौरान रेल राज्यमंत्री व मध्‍यप्रदेश के सीएम ने हादसे पर गहरा दुख व्‍यक्‍त किया।


जारी हुए हेल्पलाइन नंबर:जानकारी के मुताबिक इन दिनों बारिश की मध्यप्रदेश की माचक नदी काफी उफान पर बह रही है। इस दौरान इस पर बने पुल पर कल मंगलवार रात करीब 11.15 बजे भिरंगी स्टेशन के नजदीक एक बड़ा हादसा हो गया। नदी पर बने पुल नंबर 648/1 पर राजेंद्र नगर लोकमान्य तिलक 13201 जनता एक्सप्रेस अप ट्रैक पर और लोकमान्य तिलक-बनारस 11071 कामायनी एक्सप्रेस डाउन ट्रैक पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कामायनी एक्सप्रेस वाराणसी से आ रही थी।  ऐसे में इस हादसे की जानाकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। हेल्पलाइन नंबर: हरदा- 09752460088, वाराणसी- 05422504221 और 9794845312, भोपाल- 0755-4061609, इटारसी-07572241920, मुंबई सीएसटी-022-22694040, मुंबई एलटीटी-022-25280005, ठाणे- 022-25334840, कल्याण- 0251-2311499, पटना-83288 & 06122206967 बीना-07580222052। यह नंबर 24 घंटे चालू रहेंगे। 30 से अधिक लोगों की मौत:
सूत्रों से मिली जानाकारी के मुताबिक इस दौरान कामायनी एक्सप्रेस के पीछे की 6 बोगियां अचानक के उफान पर बह रही माचक नदी में गिर गईं। इतना ही नहीं इस दौरान उसकी करीब दो बोगियों के पुल से लटकने की भी खबरें आ रही हैं। वहीं हादसे का शिकार हुई दूसरी एक्सप्रेस ट्रेन के 6 डिब्बे उसी पुल आड़े हो गए। जिससे इस हादसे में अब तक कई करीब 30 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर हैं। इसके साथ ही इस हादसे के दौरान दोनों ही ट्रेनों में काफी सख्ंया में यात्री मौजूद थे। ऐसे में काफी लोगों के घायल होने की खबरें भी आ रही हैं। हालांकि अभी जिला प्रशासन और रेल प्रशासन की ओर से जान हानि की के आंकड़ो की पुष्टि नहीं हुई हैं।वहीं इस हादसे की जानकारी पाते ही जिला प्रशासन व रेल प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया। इस दौरान फंसे यात्रियों को निकालने व उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुचांने की प्रक्रिया काफी तेजी से की जा रही है।प्राकृतिक आपदा के आगे बेबस


ऐसे में हादसे की जानकारी के बाद इटारसी से एक विशेष राहत ट्रेन घटनास्थल की ओर रवाना की ओर भेजी गई है। हालांकि रात में हुए हादसे से राहत एवं बचाव कार्य में परेशानी हुई। लगातार बारिश के कारण बाढ के चलते हरदा जिला मुख्यालय का लगभग सभी स्थानों से सडक संपर्क बंद है। जिससे और राहत एवं बचाव कार्य में और ज्यादा परेशानी हो रही है। वहीं इस हादसे को लेकर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने गहरा दुख व्यक्त किया। उनका कहना है कि यह प्राकृतिक आपदा है और आगे कुछ नहीं कहा जा सकता है। वहीं मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि हादसा काफी दर्दनाक है। घटना स्थल से करीब 5 किमी दूर तक लोगों के शव मिले हैं। सरकार की तरफ से रात एवं बचाव कार्य जारी है।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra