मुंबई के एक पॉश इलाके में एक पब में आग लग गई है। इस हादसे से जन्‍म द‍िन की खुश‍ियां पल भर में मातम में बदल गई। इसमें 13 से अध‍िक लोगों की झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे की जांच की जा रही हैं। ऐसे में शुरुआती जांच में जो संकेत मिले हैं उनके मुताबकि हुक्के के कारण ही आग लगी है।


मालिकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी मुंबई के पब में आग लगने का कारण संचालकों की लापरवाही है। पुलिस का कहना है कि एक रूफ टॉप पब के संचालकों को पूर्व में कई बार चेताया गया था कि पब में हुक्का न रखें। लेकिन उन्हें इसकी अनदेखी की। अब तक कि शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि हुक्के के कारण ही आग लगी है। यही नहीं आपातकालीन स्थिति होने पर पब में आग बुझाने का भी कोई प्रबंध नहीं था। ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर भी पब संचालक बेहद लापरवाह थे। यदि दमकल विभाग की फाइनल रिपोर्ट में भी आग लगने का कारण हुक्का मिलता है, तो पब मालिकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। आग ने भारतवंशी अमेरिकी भाइयों की भी जान ली
खुशबू भंसाली की जन्मदिन पार्टी में भारतीय मूल के अमेरिका के दो भाई और उनकी आंटी भी आईं थीं। लेकिन आग ने उनकी जिंदगियां भी छीन लीं। मृतकों की पहचान धरिया ललानी (26), विश्व ललानी (23) और उनकी आंटी प्रमिला केनिया के रूप में हुई है। ललानी परिवार के एक करीब विनोद सेठिया (70) ने बताया कि प्रमिला को बचाने के चक्कर में धरिया और विश्व की मौत हो गई। धरिया अमेरिका में कार्यरत थे। एक सप्ताह पहले ही भारत आए थे। वहीं विश्व करीब एक साल से अपने माता-पिता के पास उपनगर माटुंगा में ही रह रहा था। Report By अनुराग कांबले/संतोष वाघ (मिड-डे), मुंबईअब आया ये दूसरा जबरदस्त ट्वीट, तो इस तरह से फैन से जुड़े हैं जेल में बैठे लालू

Posted By: Shweta Mishra