Kangana Ranaut को इंडियन हिस्ट्री से काफी लगाव है। एक तरफ जहां यह नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस स्क्रीन पर रानी लक्ष्मीबाई का रोल कर चुकी है वहीं अब उनका मन चंद्रगुप्त मौर्य पर भी फिल्म बनाने का है। हालांकि उन्होंने विराट कोहली को हाल ही में पंगा किंग बताते हुए उनकी तारीफ भी की...


कानपुर (फीचर डेस्क)। Kangana Ranaut ने इच्छा जाहिर की है कि वह उन चंद्रगुप्त मौर्य पर मूवी बनाना चाहती हैं जो एक चरवाहे थे। बाद में एक सम्राट बने और मौर्य वंश की स्थापना की। इस एक्ट्रेस का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री ने हिंदुस्तान की हिस्ट्री के साथ इंसाफ नहीं किया है। पर्दे पर रानी लक्ष्मीबाई का रोल निभा चुकीं कंगना हाल ही में एक इवेंट का हिस्सा बनने बिहार पहुंची थीं। जब उनसे सवाल किया गया कि वह स्टेट के किस हिस्टॉरिकल फिगर पर कोई मूवी बनाना चाहेंगी तो उनका जवाब था, 'वह चंद्रगुप्त मौर्य हो सकते हैं। फिल्म इंडस्ट्री ने हमारी हिस्ट्री के साथ जस्टिस नहीं किया है।'कंगना बोलीं, 'मैं पंगा क्वीन हूं और विराट 'पंगा किंग'


कंगना रनौत को लगता है कि इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली सबसे निडर खिलाड़ी हैं। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंगना ने कहा, 'मैं पंगा क्वीन हूं और टीम इंडिया के पंगा किंग विराट हैं। वह बेखौफ इंसान हैं और हर चैलेंज के लिए तैयार रहते हैं। इस बार हम दोनों एक ही दिन पंगा ले रहे हैं। मेरा पंगा जहां थिएटर्स में होगा वहीं वह न्यूजीलैंड टीम के साथ उनके होम ग्राउंड पर पंगा लेंगे।''राम मंदिर' को लेकर भी दिया पॉजिटिव सिग्नल

कंगना से जब पूछा गया कि वह जल्द प्रोड्यूसर बनने वाली हैं और उनकी पहली मूवी अयोध्या के राम मंदिर पर बेस्ड होगी, तो वह ज्यादा नहीं बोलीं लेकिन प्रोजेक्ट को लेकर पॉजिटिव सिग्नल जरूर दिए। माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में करण जौहर और ऋतिक रोशन जैसे बड नामों से डायरेक्ट पंगा लेने वाली इस एक्ट्रेस ने बताया कि वह बचपन से ही ऐसी थीं। उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि जब उनकी टीचर ने उन्हें एक क्लासमेट से बात करने पर पीटा था तो उन्होंने टीचर की पीटने वाली लकड़ी ही तोड़ दी थी।'भारत' नहीं था तो 'महाभारत' क्या थी?हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने कहा था कि अंग्रेजों के आने से पहले 'इंडिया' का कोई कॉन्सेप्ट ही नहीं था। अब इस मसले पर कंगना का भी रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा, 'अगर सैफ के मुताबिक कोई 'भारत' था ही नहीं तो 'महाभारत' क्या था? वेद व्यास ने क्या लिखा था?' कंगना ने आगे कहा कि कुछ लोग अपने वे थॉट्स ही सामने रखते हैं जो उन्हें सही लगते हैं।features@inext.co.in

Deepika Padukone को मिला 'क्रिस्टल अवॉर्ड', कंगना ने की माफी की मांग

Posted By: Vandana Sharma