- आरटीओ ऑफिस में अब इन अप्लीकेंट्स को कराना होगा एड्रेस का वैरीफिकेशन

KANPUR। परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस एप्लाई करने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें कि ऑनलाइन अप्लीकेशन फार्म में आपका एड्रेस सही लिखा है या नही, वरना आपका डीएल आपके घर डिलीवर नहीं हो पाएगा। ऐसे सैकड़ों मामले इन दिनों आरटीओ कार्यालय में आ रहे हैं। जिसमें एप्लीकेंट्स के डीएल दो माह के बावजूद उनके घर डाक से नहीं पहुंचे। यह सभी डीएल लखनऊ से कंपनी ने भेजे थे, लेकिन एड्रेस न मिलने से तीन महीने में लगभग 624 डीएल वापस लौट गए।

आधार कार्ड से होगा वैरीफिकेशन

एआरटीओ प्रशासन आदित्य त्रिपाठी ने बताया कि एड्रेस गलत होने से इन एप्लीकेंट्स के डीएल घर नहीं पहुंचे है। इन एप्लीकेंट़्स को आरटीओ आफिस में सर्वर रूम में कॉन्टेक्ट करना होगा। जहां आधार कार्ड से उनका एड्रेस वैरीफाई किया जाएगा। जिसके बाद यहां से एप्लीकेंट्स के एड्रेस में सुधार कर लखनऊ भेज दिए जाएगा। इसके एक सप्ताह बाद डीएल उनके घर डाक के जरिए पहुंच जाएंगे।

Posted By: Inextlive