'ऑफ़िस बनाने के लिए रिश्वत देने को मजबूर हुए' कॉमेडियन कपिल शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा है 'क्या ये हैं आपके अच्छे दिन?'


जाने-माने स्टैंड अप कॉमेडियन ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री को संदेश दिया है, "मोदी जी, मैं पिछले 5 सालों से सरकार को 15 करोड़ का आयकर दे रहा हूं लेकिन इसके बाद भी मुझे अपना ऑफिस खोलने के लिए बीएमसी को 5 लाख की रिश्वत देनी पड़ी है।"अभिषेक ने लिखा, "अगर एक सेलिब्रिटी हो कर आपको इन सबसे गुज़रना पड़ता है तो आप सोच सकते हैं कि आम आदमी का क्या हाल होता होगा।"योगेश दहिया ने इस मुद्दे को उठाने के लिए कपिल को धन्यवाद किया है और लिखा है, "सर, ये तो हज़ारों क़िस्सों में से मात्र एक क़िस्सा है। बहुत सारे लोग इससे परेशान हैं।"केज नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा, "अगर मोदी जी म्यून्सिपिलटी को संभालते रहेंगे तो देश की गवर्नेंस एक मज़ाक बन कर रह जाएगी।"
~धुंएदार~ नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा, "कॉमेडियन है, क्या पता मज़ाक़ ही कर रहे हो।"

Posted By: Satyendra Kumar Singh