कर्नाटक प्री यूनिवर्सिटी बोर्ड ने सेकेंड पीयूसी रिजल्‍ट 2013 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कुल 59.36 परसेंट स्‍टूडेंट्स ने एग्‍जाम में सफलता हासिल की है. 22 हजार स्‍टूडेंट्स डिस्‍टिंकशन के साथ पास हुए हैं.


6,11,569 स्टूडेंट्स में से 3,63,057 सटूडेंट्स ने कामयाबी हासिल की है. सेकेंड पीयूसी एग्जाम 2013, में सफल स्टूडेंट्स में से 66.51 परसेंट गर्ल्स और 57.72 परसेंट ब्वॉयज हैं. दो परसेंट अधिक रहा रिजल्टपिछली बार के मुकाबले इस बार दो परसेंट अधिक स्टूडेंट्स को कामयाबी हासिल हुई है. सेकेंड पीयूसी एग्जामिनेशन 13 मार्च से 28 मार्च 2013 के बीच 961 सेंटर्स पर हुए थे.उडूपी में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स पासउडूपी डिस्ट्रिक्ट में सर्वाधिक 92.72 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए हैं वहीं दक्षिण कन्नड़ डिस्ट्रिक्ट दूसरे और उत्तर कन्नड़ डिस्ट्रिक्ट तीसरे स्थान पर है जहां क्रमश: 91.76 परसेंट और 82.97 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए हैं. बंगलुरू रूरल में 73.11 परसेंट स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है.साढ़े छह लाख ने दिया था एग्जाम
लगभग साढ़े छह लाख से अधिक स्टूडेंट्स जिनमें 3.19 लाख ब्वॉयज और 2.93 लाख गर्ल्स शामिल हैं ने पीयूसी क्लास 12  का एग्जाम दिया था. इनमें से 2.57 लाख ने आर्ट्स, 1.78 लाख ने साइंस और 1.81 लाख ने कॉमर्स से एग्जाम दिया.To see Karnataka second PUC exam 2013 result click here

Posted By: Satyendra Kumar Singh