Karnataka Class 10th Results 2016 देखने के लिए karresults.nic.in पर क्लिक करें। कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड KSEEB ने 10वीं क्‍लॉस का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड ने फरवरी और मार्च में ये परीक्षाएं आयोजित करवाईं थीं। जो स्‍टूडेंट्स इस परीक्षा में बैठे वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट karresults.nic.in पर जाकर रिजल्‍ट देख सकते हैं।

परीक्षा परिणाम 2016: देखना हुआ आसान
Jagranjosh.com ने केएसईईबी एसएसएलसी परीक्षा परिणाम 2016 को ऑनलाइन देखने का तरीका बहुत आसान बना दिया है। आप बस साइट http://karnataka10.jagranjosh.com पर लॉग- इन करें और पेज पर प्रस्तुत आवश्यक विवरण प्रस्तुत करें। हम छात्रों से आग्रह करते हैं कि आप कई कॉलमों में भरने के लिए अपने रोल नंबर और अन्य जानकारी तैयार रखें। व्यक्तिगत जानकारी और दस्तावेज तैयार रखने से आप किसी भी अनुचित परेशानी और अव्यवस्था से बच जायेंगे।
रिजल्ट की मिलेगी पूरी जानकारी
पिछले वर्ष 8,37,357 छात्रों ने केएसईईबी एसएसएलसी परीक्षा दी थी, वर्ष 2016 में इस संख्या में भारी वृद्धि की आशा है। 86.23% छात्राएं और 77.85% छात्र पास हुए थे। केएसईईबी एसएसएलसी परीक्षा परिणाम परीक्षाएं समाप्त होने के 40 से 60 दिनों के भीतर घोषित कर दिया जाता है। केएसईईबी एसएसएलसी परीक्षा परिणाम 2016 की घोषणा के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप http://karnataka10.jagranjosh.com पर नियमित रूप से लॉग-इन करें और 10 वीं के केएसईईबी एसएसएलसी परीक्षा परिणाम के बारे में अद्यतन जानकारी प्राप्त करें।
लाखों स्टूडेंट्स ने दिया एग्जॉम
आपको बताते चलें कि यह एग्जॉम हर साल Karnataka Secondary Education Examination Board (KSEEB) द्वारा कंडक्ट कराया जाता है। जिसमें लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स परीक्षा देने बैठते हैं। हालांकि इस साल भी कई लाख के आसपास स्टूडेंट ने इस परीक्षा में भाग लिया। स्टूडेंट के लिहाज से यह बड़ा एजुकेशन बोर्ड है। फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है, कि वह रोल नंबर की सहायता से रिजल्ट चेक करें, जिसमें उन्हें काफी सहूलियत होगी।

National News inextlive from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari