अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने कहा है कि जिस आत्मघाती हमले में अफ़ग़ान ख़ुफ़िया प्रमुख घायल हुए थे उसकी साज़िश पाकिस्तान में रची गई थी.

करज़ई के मुताबिक़ अफ़ग़ान अधिकारियों का मानना है कि हमलावर पाकिस्तान के शहर क्वेटा से आए थे. उन्होंने हमले की ज़िम्मेदारी लेने के तालिबान के दावे को ख़ारिज करते हुए कहा कि वे ये मुद्दा पाकिस्तान के साथ उठाएँगे.

राष्ट्रपति करज़ई ने कहा कि इस हमले में बड़े और ज़्यादा पेशेवर लोग शामिल थे. करज़ई ने ये तो कहा कि इस हमले की साज़िश पाकिस्तान में रची गई है, लेकिन उन्होंने सीधे तौर पर पाकिस्तान की सरकार पर आरोप नहीं लगाया. उन्होंने ये भी जानकारी दी कि अफ़ग़ानिस्तान के ख़ुफ़िया प्रमुख असदुल्लाह ख़ालिद की हालत सुधर रही है.

आरोप

करज़ई ने कहा, "हम ये जानते हैं कि ये व्यक्ति तो अतिथि बनकर असदुल्लाह ख़ालिद से मिलने आया था, वो पाकिस्तान से आया था. ये पूरी तरह स्पष्ट है. इस हमले की साज़िश पाकिस्तान के क्वेटा शहर में रची गई थी. मैं ये मुद्दा पाकिस्तान के साथ उठाऊँगा."

पिछले साल अफ़ग़ानिस्तान ने उच्च शांति परिषद के प्रमुख बुरहानुद्दीन रब्बानी की हत्या के लिए भी पाकिस्तान पर आरोप लगाया था. हालाँकि पाकिस्तान ने इन आरोपों से इनकार किया था.

दूसरी ओर गुरुवार को हुए इस आत्मघाती हमले के लिए तालिबान ने ज़िम्मेदारी ली थी और इस संबंध में एक बयान भी जारी किया था. असदुल्लाह ख़ालिद का इलाज इस समय बागराम के अमरीकी वायु सैनिक अड्डे में स्थित एक सैनिक अस्पताल में किया जा रहा है.

ख़ालिद को तालिबान का कट्टर विरोधी माना जाता है और वे राष्ट्रपति करज़ई के काफ़ी करीबी माने जाते हैं और कुछ महीने पहले ही उन्हें ख़ुफ़िया प्रमुख बनाया गया था.


Posted By: Garima Shukla