Kerala HSE Result 2017 or DHSE-The Kerala Department of Higher Secondary Education DHSE is likely to declare the Kerala HSE results 2017 Plus Two Result on today. So all students can check result on board official website keralaresults.nic. and another option is also there for check result www.kerala.gov.in or http://kerala12.jagranjosh.com.


ऑफिशियल वेबसाइट पर: केरल हायर सेकेंडरी बोर्ड (केरल एचएसई) यानी कि 12वीं छात्रों के लिए एक खुशखबरी है। केरल हायर सेकेंडरी बोर्ड आज 12वीं का रिजल्ट घोषित कर करने वाला है। जिससे रिजल्ट का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। इस दौरान सभी स्टूडेंट अपना रिजल्ट केरल बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.kerala.gov.in या www.keralaresults.nic.in पर देख सकते हैं। ऐसे में छात्रों को इसके साथ ही एक और ऑप्शन दिया जाता है। अनुमान है कि इस साइट पर लोड अधिक होने से स्टूडेंट को रिजल्ट देखने में समय लग जाए। रिजल्ट देखने का ये ऑप्शन:


ऐसे में स्टूडेंट अपना रिजल्ट जागरण जोश की साइट http://kerala12.jagranjosh.com. पर आसानी से देख सकते हैं। इस साइट पर स्टूडेंट को उनके रिजल्ट का प्रिंट भी उपलब्ध हो जाएगा। सबसे पहले परीक्षार्थी इस वेबसाइट पर जाकर पर क्लिक करें। इसके बाद यहां पर दिए गए अनिवार्य क्षेत्र/कॉलम भरें को भरें। सारी डिटेल एक बार अच्छे से दोबारा पढ़ने के बाद उसे सबमिट कर दें। इसके बाद मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी पर ईमेल/ पर खुद ही एसएमएस आ जाएगा।  4.4 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी

बतादें कि केरल हायर सेकेंडरी बोर्ड (केरल एचएसई) द्वारा12वीं की परीक्षाएं 8 मार्च से 28 के बीच आयोजित की गई थीं। इन परीक्षओं में में करीब 4.4 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस बार बोर्ड में रिजल्ट में बड़ी संख्या में उत्तीर्ण होने का अनुमान है। वहीं बीते साल केरल बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 2016 में 4,60,743 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। जिसमें से 94.05 फीसदी पास हुए थे। केरल बोर्ड ऑफ एजुकेशन की स्थापना साल 1990 में हुई थी यह केरल सरकार के अंतर्गत काम करता है।

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra