केस्को एमडी को ड्यूटी से गायब मिला था जेई, एमडी की कॉल भी नहीं की थी रिसीव मिली सजा

-स्टिंग आपरेशन कर सीडी सौंपी गई थी एमडी को

KANPUR: एमएलए और मिनिस्टर का वरदहस्त पाए एक जेई ने केस्को एमडी की भी परवाह नहीं की। ड्यूटी से गायब मिलने पर एमडी ने जेई को फोन किया तो उसने कॉल तक रिसीव करने या पलट कर फोन करने की जरूरत नहीं समझी। बल्कि फोन स्वीच ऑफ कर लिया। इससे गुस्साए एमडी ने विकास नगर के जेई एकधर चरण को सस्पेंड कर दिया है। इस जेई का एक महीने पहले विकास नगर से बिठूर सबस्टेशन के लिए ट्रांसफर किया गया था। लेकिन उसने सत्ताधारी दल के विधायक से कहकर ट्रांसफर रूकवा लिया था।

वहीं दूसरी ओर नए इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन के नाम पर कन्ज्यूमर्स से पैसे लेने वाले क्लर्क(जेएनडी) केके पाठक को भी एमडी ने सस्पेंड कर दिया है। पैसे मांगने की शिकायत पर उसका स्टिंग आपरेशन भी किया गया था। उसके पास केशवपुर के सिंगल विंडों की जिम्मेदारी थी। जो इस समय कल्याणपुर में है। इस क्लर्क का भी ट्रांसफर एमडी ने करीब एक महीने पहले विकास नगर किया था। लेकिन इसने भी सत्ताधारी दल के एमएलए से फोन कर ट्रांसफर रुकवा लिया था। केस्को एमडी एसएन बाजपेई ने बताया कि जेई एकधर चरण और जेएनडी केके पाठक को सस्पेंड कर दिया गया है।

Posted By: Inextlive